Bareilly News : तीन दिन से हो रही बारिश से जलभराव, सड़कें गायब, बिजली आपूर्ति ठप

UPT | बारिश से सड़कें डूबी।

Sep 14, 2024 03:02

बरेली में पिछले तीन दिन से बारिश हो रही है। जिसके चलते रास्तों पर जलभराव हो गया है। शहर से लेकर देहात तक के रास्तों पर जलभराव होने से राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया है। कई जगह सड़क भी गायब हो चुकीं है। बुधवार से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी जमकर हुई थी।

Bareilly News : बरेली में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बुधवार से शुरू हुई बारिश का सिलसिला शुक्रवार तक जारी रहा, जिससे शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जलभराव की स्थिति बन गई। कई जगहों पर सड़कें पूरी तरह से गायब हो गई हैं, जिससे राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया है। बाइक से लेकर बड़े वाहनों तक के लिए सड़क पर चलना चुनौतीपूर्ण हो गया है। 

तीन दिन से हो रही बारिश से जलभराव
शहर के मुख्य मार्गों की हालत बदतर हो गई है, खासकर बरेली सिटी स्टेशन के पास की सड़क बारिश के कारण पूरी तरह से गायब हो गई थी। शुक्रवार को डीएम के निर्देश पर सिटी स्टेशन के सामने गड्ढों को भरकर यातायात को सुचारू करने की कोशिश की गई, जिससे राहगीरों को थोड़ी राहत मिली है। लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है, और बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। उत्तराखंड के डैम से छोड़ा गया पानी भी नदियों के जलस्तर में वृद्धि का कारण बना है।

उत्तराखंड के डैम से पानी छोड़ा गया
शुक्रवार को उत्तराखंड के शारदा रिवर डैम से 221.90 एम और 419272 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जबकि देवहा रिवर डैम से 25977 क्यूसेक और नानक सागर से 12854 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इन डैमों से पानी छोड़ने के कारण नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे बाढ़ का खतरा और अधिक हो गया है।

किसानों को हुआ नुकसान, कुछ फसलों को मिला फायदा
बरेली मंडल के बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं जिलों में भारी बारिश से धान की फसल को नुकसान हुआ है। हालांकि, कुछ अन्य फसलों के लिए यह बारिश लाभकारी भी साबित हो रही है, जिससे कुछ किसानों को राहत मिली है। 

बार-बार बनने के बावजूद सड़कें उखड़ीं
चौपुला से सिटी स्टेशन जाने वाली सड़क पिछले दो साल में तीन बार बनाई गई है, फिर भी जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। हल्की बारिश में भी सड़कों पर पानी भर जाता है, जिससे कई बाइक सवारों के गिरने और घायल होने की घटनाएं सामने आई हैं। शहर के डीडीपुरम सहित कई इलाकों में सड़कों को गिट्टी डालकर अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 

बिजली आपूर्ति ठप, उपभोक्ता परेशान
लगातार बारिश के बाद कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर तक, बार-बार बिजली कटौती के कारण उपभोक्ताओं को भारी परेशानी हो रही है। पेड़ों की टहनियों के टूटकर गिरने से भी बिजली आपूर्ति में रुकावटें आ रही हैं, जिससे लोग हेल्पलाइन पर लगातार शिकायतें दर्ज कर रहे हैं। 

ट्रेन संचालन प्रभावित
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ ट्रैक पर भी बारिश के कारण ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनों को बीच रास्ते में रोकना पड़ा और कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Also Read