अब से सभी एमओआईसी (मेडिकल ऑफिसर इन चार्ज) आशाओं की निगरानी करेंगे। पकड़े जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की....
Basti News : बस्ती में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रसूताओं को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराने की शिकायतें बढ़ गई हैं। इन शिकायतों को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने निर्देश दिया है कि ऐसे आशा कार्यकर्ताओं की निगरानी की जाए जो कमीशन के लालच में आकर मरीजों को गुमराह करके सरकारी अस्पताल भेजने के बजाए प्राइवेट हॉस्पिटल में भेज देती हैं। अब से सभी एमओआईसी (मेडिकल ऑफिसर इन चार्ज) इन आशाओं की निगरानी करेंगे। पकड़े जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पोर्टल पर सही समय पर जानकारी अपलोड करने के निर्देश
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने सभी एमओआईसी को विभागीय लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सास-बहू सम्मेलन में परसरामपुर, बनकटी, कुदरहॉ ब्लॉक की कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। चाइल्ड हेल्थ रिपोर्ट, नवजात शिशु की देखभाल, मंत्रा डिलीवरी ट्रैकिंग, चाइल्ड डेथ रिपोर्ट, टीबी जांच, और टीकाकरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को पोर्टल पर सही समय पर जानकारी अपलोड करने के निर्देश दिए।
ये लोग रहे मौजूद
जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प, परिवार नियोजन, महिला नसबंदी, अंतरा इंजेक्शन, आशाओं की भुगतान स्थिति और टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, सीएमओ डॉ. रमाशंकर दुबे, डॉ. अनिल यादव, डॉ. विनोद, बीएसए अनूप कुमार, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, मलेरिया अधिकारी आईए अंसारी समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।