तहरीर में बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें शेयर मार्केट में निवेश कर अधिक मुनाफे का वादा किया गया था। इसके बाद उन्हें एक एप डाउनलोड करने को कहा गया। अपूर्व ने 16 अप्रैल से 24 मई के बीच अपने विभिन्न बैंक खातों से कुल 22 लाख 97 हजार 918 रुपये शेयर मार्केट में निवेश किए। लेकिन बाद में पता चला कि वह साइबर क्राइम का शिकार हो चुका है।