सीएम योगी का दिखा अलग अंदाज : शह और मात पर खूब की बात, गोरखपुर के लिटिल चैम्प कुशाग्र को दिया आशीर्वाद

UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुशाग्र अग्रवाल के साथ शतरंज खेलकर बढ़ाया उत्साह

Oct 04, 2024 18:52

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न केवल कुशाग्र से मुलाकात की, बल्कि उनके साथ शतरंज का एक रोमांचक मैच भी खेला। मुख्यमंत्री ने कुशाग्र के साथ शतरंज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसमें मोहरों की चाल और शह-मात जैसी रणनीतियां शामिल थीं।

Short Highlights
  • सबसे कम उम्र के फीडे रेटेड खिलाड़ी कुशाग्र के साथ शतरंज खेल सीएम योगी ने बढ़ाया उत्साह 
  • सीएम ने दिया उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद, बोले-प्रतिभा को और निखारने में हर स्तर पर मदद करेगी सरकार 
Gorakhpur News : खेल और खिलाड़ियों के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लगाव जग जाहिर है। और, जब बात खेल की नन्ही प्रतिभाओं की हो तो फिर कहना ही क्या। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री में देश के सबसे कम उम्र के फीडे (विश्व शतरंज महासंघ) रेटेड खिलाड़ी, गोरखपुर निवासी कुशाग्र अग्रवाल के साथ शतरंज खेल कर उत्साहवर्धन किया। सीएम योगी ने इस लिटिल चैम्प से शतरंज के खेल में मोहरों की चाल और शह-मात पर खूब बात की। 

सीएम योगी का लिया आशीर्वाद
कुशाग्र अग्रवाल, शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद लेने गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। कुशाग्र अभी सिर्फ 5 साल 11 माह के हैं और यूकेजी में पढ़ते हैं। पर, उनकी उपलब्धि उम्र से काफी बड़ी है। 1428 रैपिड फीडे रेटिंग हासिल कर वह इस समय भारत में सबसे कम उम्र के फीडे-रेटेड खिलाड़ी हैं। उन्होंने 4 साल की उम्र में शतरंज खेलना शुरू किया और अपनी प्रतिभा के दम पर एक साल में ही फीडे रेटिंग हासिल कर ली। शतरंज का शुरुआती प्रशिक्षण उन्हें अपनी बहन अविका से मिला जो खुद भी शतरंज की बेहतरीन खिलाड़ी हैं। कुशाग्र अब तक पटना, बेंगलुरु, पुणे में आयोजित लगभग अंतरराष्ट्रीय फीडे रेटेड प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पुरस्कार जीत चुके हैं। 


शतरंज खेलकर उत्साह बढ़ाया
गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न केवल कुशाग्र को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया बल्कि उनके साथ शतरंज खेलकर खूब उत्साह भी बढ़ाया। उन्होंने कुशाग्र से शतरंज की चालों से जुड़ी बारीकियों पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि कुशाग्र अग्रवाल की प्रतिभा को और निखारने के लिए यूपी सरकार हर तरह की मदद करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि शतरंज का नन्हा अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी आने वाले समय में गोरखपुर और प्रदेश का नाम देश-दुनिया में रोशन करेगा।

ये भी पढ़ें:-शारदीय नवरात्र पर गोरक्षपीठ में विशेष अनुष्ठान : गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में हुआ शुरू
ये भी पढ़ें:- गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन : सीएम योगी ने सुनीं 300 लोगों की समस्याएं , गरीबों के इलाज का खर्च उठाने का वादा

Also Read