Jhansi News बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में लगातार दूसरी बार होने जा रहे बीएड-2024 एंट्रेंस एग्जाम, फॉर्म भरने की तारीख हुई घोषित

UPT | बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी कराएगी बीएड की परीक्षा।

Feb 01, 2024 13:15

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को लगातार दूसरी बार बीएड प्रवेश परीक्षा कराने का मौका मिला है। 10 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा 20 से 25 अप्रैल के बीच होगी।

Short Highlights
  • 2024 बीएड प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित।
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी कराएगी परीक्षा।
  • ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म।

 

Jhansi News : बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को लगातार दूसरी बार बीएड- 2024 की प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने कुलसचिव को भेजे पत्र में परीक्षा कार्यक्रम भी तय कर दिया है। इस बार की बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन 10 फरवरी से 10 मार्च के बीच ऑनलाइन भरे जाने एवं 20 से 25 अप्रैल के मध्य परीक्षा आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को नामित किया गया है
उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव कल्लू प्रसाद द्विवेदी के पत्र के अनुसार उत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 को कराए जाने की जिम्मेदारी एक बार फिर बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को मिली है। पत्र में बताया गया कि संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 आयोजित कराने और काउंसलिंग के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को नामित किया गया है। इसके लिए कार्यक्रम भी निर्धारित कर दिया गया। 1 फरवरी 2024 को परीक्षा सम्बन्धी विज्ञापन जारी किया जाएगा। 

10 मार्च तक करे जा सकते है आवेदन 
10 फरवरी से 10 मार्च के बीच आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 20 अप्रैल से 25 अप्रैल के मध्य किया जाएगा। इसका परिणाम 25 मई से 30 मई के बीच घोषित हो जाएगा। एक जून से 25 जून के मध्य काउंसलिंग होगी और 1 जुलाई 2024 से नया सत्र आरम्भ किया जाएगा। इससे पहले वर्ष 2023 की संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन भी बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा किया जा चुका है। परीक्षा को पूरी तरह निर्विघ्न एवं नकल विहीन सकुशल सम्पन्न कराने एवं समय पर परिणाम घोषित करने के चलते ही लगातार दूसरी बार यह जिम्मेदारी दी गई है।




 

Also Read