Kanpur News : महाकुंभ मेले के लिए 32 स्पेशल ट्रेनें आज से शुरू, प्रयागराज जाने के लिए रोडवेज बसों की भी विशेष व्यवस्था

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 14, 2025 17:10

प्रयागराज के महाकुंभ मेले में पहुचने वाले श्रद्धालुओं को लेकर रेलवे विभाग द्वारा शुरू की गई 32 स्पेशल ट्रेन और बसों की सुविधा आज से शुरू हो जाएगी।यह सुविधा श्रद्धालुओं को कानपुर सेंट्रल स्टेशन,गोविंदपुरी स्टेशन से मिलेगी।

Kanpur News: प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है।महाकुंभ मेले में बने संगम तट पर करोड़ों श्रद्धालु के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है और कल सोमवार को पहले दिन एक से डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम तट पर आस्था की डुबकी भी लगाई है।वही आज मंगलवार को मकर संक्रांति पर होने वाले स्नान को लेकर करोड़ों श्रद्धालुओं की पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले में पहुंचने के लिए रेलवे विभाग द्वारा शुरू की गई ट्रेनें भी आज से संचालित होगी और लगभग 32 ट्रेन प्रयागराज के लिए चलेंगी।

32 स्पेशल ट्रेनें आज से होंगी संचालित
महाकुंभ में संचालित होने वाली 32 स्पेशल ट्रेनों को लेकर सीटीएस आशुतोष सिंह ने बताया कि मकर संक्रांति पर शाही स्नान करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। ऐसे में सेंट्रल और गोविंदपुरी स्टेशनों पर यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पूर्ण निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से 32 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी जो नियमित ट्रेन हैं वह शेड्यूल के हिसाब से चलेंगी।आवश्यकता पड़ने पर स्पेशल मेमू ट्रेन चलाकर यात्रियों को प्रयागराज भेजा जाएगा। शहर में लगभग हर घंटे में प्रयागराज के लिए ट्रेन उपलब्ध है।

जो ट्रेनिंग स्पेशल चलाई जा रही है......

  • 084260 गोविंदपुरी से प्रयागराज सुबह 6:55 बजे 03034गोविंदपुरी से प्रयागराज सुबह 7:20 बजे।
  • 08313 गोविंदपुरी से प्रयागराज सुबह 8:25 बजे।
  • 09555 गोविंदपुरी से प्रयागराज सुबह से 8:25 बजे।
  • 01901 सेंट्रल से सूबेदारगंज 10:50 बजे।
  • 04153 सेंट्रल से प्रयागराज दोपहर 2:00 बजे।
  • 09403 गोविंदपुरी से प्रयागराज रात 8:05बजे।
  • 09029 गोविंदपुरी से प्रयागराज सुबह 6:55 बजे।

रोडवेज बसों से भी जा सकेंगे श्रदालु
वही महाकुंभ के दौरान शाही स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को सेंट्रल स्टेशन से रोडवेज बसें भी मिलेंगी। रेलवे और रोडवेज विभाग के अधिकारियों के समन्वय से सोमवार शाम 4:00बजे बसें होल्डिंग एरिया में खड़ी कराई गई है।ट्रेनों में भीड़ बढ़ने पर यात्रियों के पास रोडवेज बस से जाने का विकल्प रहेगा। सीएटएस आशुतोष सिंह ने बताया कि जीआरपी और आरपीएफ जवानों की मदद से यात्रियों को स्टेशन से होल्डिंग एरिया पहुंचाया जाएगा।किदवईनगर डिपो के एआरएम  सुनीत अग्रवाल ने बताया की जरूरत पड़ने पर और बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। साधारण बस से प्रयागराज का किराया 311 तो एसी बस से 359 रुपए है। एआरएम  सुनीत अग्रवाल ने बताया मंडल से प्रयागराज के लिए 550 से ज्यादा बसें चलाई गई है।सोमवार देर रात तक जनपद से करीब 280 बसों से श्रद्धालु महाकुंभ के लिए रवाना हुए। झकरकटी,ग्रीन सिटी,चुन्नीगंज बस अड्डे से प्रयागराज के लिए हर 20 मिनट में बसें रवाना होगी।

Also Read