Jan 14, 2025 09:23
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/the-teenager-got-so-addicted-to-modeling-that-he-committed-such-an-incident-at-home-that-you-will-be-surprised-to-hear-you-also-know-the-whole-matter-60881.html
कानपुर जिले से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जहां बर्रा 8 में रहने वाली एक किशोरी ने मॉडल बनने के चक्कर में घर में ही चोरी की घटना को अंजाम दें डाला।किशोरी ने घर में रखें 3 लाख के जेवर घर से पार कर दिए और किशोरी ने चुराए हुए जेवर के जगह हूबहू नकली जेवर रख दिए।जिसके बाद अब परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने उसके पुरुष मित्र और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Kanpur News: यूपी के कानपुर जिले से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जहां बर्रा 8 में रहने वाली एक किशोरी ने मॉडल बनने के चक्कर में घर में ही चोरी की घटना को अंजाम दें डाला।किशोरी ने घर में रखें 3 लाख के जेवर घर से पार कर दिए और किशोरी ने चुराए हुए जेवर के जगह हूबहू नकली जेवर रख दिए। वहीं जब किशोरी के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुरुष दोस्त व परिजनों के खिलाफ गुजैनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मॉडल बनने के चक्कर मे घर से चुराए जेवर
बता दें की गुजैनी थाना क्षेत्र के बर्रा में रहने वाली एक किशोरी को मुंबई जानकर मॉडल बनने का ऐसा खुमार चढ़ा की किशोरी ने मुंबई जाने के लिए अपने घर से लाखों रुपए के जेवर पार कर दिए।किशोरी के परिजनों ने बताया कि उनकी 17 साल की एक बेटी को मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक है।उसकी सहेली का एक व्हाट्सएप ग्रुप है इसमें इसी तरह के शौक वाले लोग जुड़े हैं।इसी ग्रुप के माध्यम से बेटी की दोस्ती इलाके के रहने वाले हर्ष वर्मा और शिवा से हुई। हर्ष ने फिल्म इंडस्ट्री के कई अभिनेता और निर्देशकों से जान पहचान की बात कहकर फिल्मों में काम दिलाने का झांसा दिया। हालांकि इसके लिए पहले प्रशिक्षण लेने और उसके लिए करीब 3 लाख रुपए का खर्च आने की बात कहीं।
शक होने पर पिता से पूछताछ के दौरान बेटी ने कबूला सच
पिता के अनुसार किशोरी ने रुपए न होने की बात कही तो आरोपी ने घर से असली जेवर चुराकर उनकी जगह नकली रखने की तरकीब बताई। इसके बाद बेटी ने सोने के जेवरों की फोटो शिवा को दी।10 दिसंबर को हर्ष ने मैसेज कर बेटी को बर्रा सब्जी मंडी बुलाया और नकली जेवर बेटी को देकर असली जेवर ले लिए और बेटी ने नकली जेवर घर में रख दिए।पिता ने बताया कि परिवार को एक कार्यक्रम में जाना था इसलिए जेवर निकाले गए तो कुछ शक हुआ और बेटी से पूछा तो पहले बेटी ने मामले को लेकर टालमटोली की लेकिन बाद में सब कुछ सच बता दिया। कहां की हर्ष ने जेवर ना लाने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। पिता के मुताबिक उन्होंने आरोपी युवक के घर जाकर जेवर मांगे तो उनके परिजन साफ मुकर गए।इसके बाद अब किशोरी के परिजनों ने गुजैनी थाने पहुंचकर हर्ष और उनके परिजनों के खिलाफ गुजैनी थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
थान प्रभारी ने दी जानकारी
गुजैनी थाना प्रभारी ने बताया की बर्रा 8 में रहने वाली एक किशोरी के परिजनों ने एक युवक व उसके परिजनों पर असली जेवर के बदले नकली जेवर देकर ठगी का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।