Jan 14, 2025 17:13
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/iit-student-told-acp-about-the-threat-to-her-life-made-many-more-serious-allegations-during-sit-interrogation-60867.html
कानपुर आईआईटी की छात्रा द्वारा एसीपी पर लगाए यौन शोषण मामले में छात्रा ने एक बार फिर से गंभीर आरोप लगाए है।छात्रा का आरोप है की एसीपी के काफी राजनैतिक और अपराधियों से संबंध है।उसको एसीपी से अपनी जान का खतरा है, क्यूंकि एसीपी उसकी हत्या भी करा सकता है।
Kanpur News: कानपुर आईआईटी की छात्रा द्वारा एसीपी पर लगाए यौन शोषण मामले में छात्रा ने एक बार फिर से गंभीर आरोप लगाए है।छात्रा का आरोप है की एसीपी के काफी राजनैतिक और अपराधियों से संबंध है।उसको एसीपी से अपनी जान का खतरा है, क्यूंकि एसीपी उसकी हत्या भी करा सकता है।एसआईटी की पूछताछ में बयान दर्ज कराते हुए छात्रा ने बात कही है साथ ही उसने यह भी मांग की है कि एसीपी की पत्नी से भी मामले में पूछताछ की जाए ताकि सारी सच्चाई और सामने आ सकें।
एसीपी के खिलाफ दर्ज है कल्यानपुर थाने में मुकदमा
बता दें कि कलेक्टरगंज एसीपी रहे मोहसिन खान पर बीते दिनों आईआईटी छात्रा ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया था।जिसको लेकर छात्रा ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिलकर मामले की पूरी जानकारी देते हुए काफी साक्ष्य भी प्रस्तुत किए थे,जिसके बाद 12 दिसंबर को पुलिस कमिश्नर के आदेश पर एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।साथ ही मामले की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर ने एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी मामले की जांच कर रही थी,लेकिन एसीपी को हाईकोर्ट ने राहत देते हुए गिरफ्तारी के साथ साथ चार्जशीट लगाने पर भी रोक लगा दी थी।साथ ही अगली सुनवाई के लिए 20 मार्च की तारीख दी थी।
एसीपी के मोबाइल से मिला था डाटा गायब
उधर अब करीब एक महीने बाद गुरुवार को एसीपी मोहसिन खान जांच कर रही एसआईटी टीम को अपने बयान दर्ज कराने पहुंचे थे साथ ही एसआईटी टीम ने जांच के लिए एसीपी का फोन भी जमा किया था। जब एसआईटी ने मोहसिन का मोबाइल फोन को खंगाला तो उसका पूरा डाटा डिलीट था, हालांकि डाटा रिकवर होने के पुलिस ने एसीपी के फोन को लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा है।
छात्रा ने एसीपी से बताया जान का खतरा
इधर अब एसआईटी टीम ने इस मामले में सोमावर को छात्रा के भी बयान दर्ज कराए है।करीब तीन घंटे चली पूछताछ में छात्रा ने सबसे पहले एसीपी मोहसिन खान की पत्नी के भी बयान दर्ज कराने की मांग की है।साथ ही पूछताछ में छात्रा ने ये भी दावा किया है कि एसीपी मोहसिन के अपराधियों और राजनेताओं से काफी अच्छे कनेक्शन है और वह उसकी हत्या करवा सकता है।छात्रा ने बताया की मोहसिन लगातार उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।न्याय मिलने में इतनी देरी हो रही है।मोहसिन खुलेआम मेरे चरित्र पर सवाल खड़ा कर रहा है।मोहसिन के मददगारों की जांच होनी चाहिए।छात्रा ने आरोप लगाया की मोहसिन और उसके करीबी लगातार कोर्ट में बयान पलटने का दबाव बना रहे हैं इसलिए छात्रा ने कहा की मोहसिन की पत्नी के अगर बयान दर्ज होंगे तो सब चीजें साफ हो जाएगी।
एसीपी के अपराधियों और राजनेताओं से है संबंध
छात्रा ने बताया की एसीपी के कानपुर ही नही प्रदेशभर में राजनैतिक कनेक्शन है।उसकी मदद के लिए कई आईपीएस अधिकारी उसकी पैरवी कर रहें है।मोहसिन के शहर के एक पूर्व विधायक व उसके परिवार से अच्छे संबंध है।चुनाव में भी उसने पूर्व विधायक की मदद की थी।