SP MLA: इरफान सोलंकी को 7 साल की सजा, कौन संभालेगा पिता की राजनीतिक विरासत, सपा सोलंकी परिवार से उतारेगी प्रत्याशी

UPT | इरफान सोलंकी

Jun 08, 2024 13:53

सपा विधायक इरफान सोलंकी को सात वर्ष की सजा मिलने की बाद उनकी विधायकी जानी तय है। इरफान की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे। सपा उपचुनाव में सोलंकी परिवार से प्रत्याशी उतार सकती है। लेकिन सोलंकी परिवार से पिता की विरासत को कौन संभालेगा।

Kanpur News: यूपी के कानपुर से सोलंकी परिवार पर अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। जाजमऊ आगजनी मामले में कोर्ट ने सपा विधायक इरफान सोलंकी उनके भाई रिजवान समेत पांच आरोपियों को 7 साल की सजा सुनाई है। जिसकी वजह से उनकी विधायकी जानी भी तय है। कानपुर में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि पिता की राजनीतिक विरासत को कौन संभालेगा। यदि उपचुनाव होते हैं, तो सपा सोलंकी परिवार से प्रत्याशी उतारेगी।

सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में सोलंकी परिवार की तरफ से कौन चुनावी मैदान में उतरेगा। इरफान की मां खुर्शीदा बेगम, पत्नी नसीम सोलंकी में से किसी एक को सपा टिकट दे सकती है। खुर्शीदा बेगम की उम्र अधिक होने की वजह से चुनाव मैदान में नहीं उतर सकती हैं। महानगर अध्यक्ष फजल महमूद का कहना है कि पार्टी विधायक के परिवार के साथ है। उपचुनाव में प्रत्याशी के बारे में शीर्ष नेतृत्व फैसला करेगा। कानपुर में पिता की राजनीतिक विरासत और उपचुनाव की चर्चाएं चल रहीं हैं।

हाईकोर्ट जाने की तैयारी में परिवार
सपा विधायक इरफान के करीबियों का मानना है कि अभी हाईकोर्ट के दरवाजे खुले हैं। हम आगजनी मामले को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे। उपचुनाव होने पर परिवार से ही कोई जिम्मेदारी संभालेगा। इरफान के चाचा मेराज का कहना है कि चुनाव लड़ने की बात पर परिवार के लोग मिल बैठकर चर्चा करेंगे। पूरा शहर जानता है कि झूठे मामले में फंसाया गया है।

पिता से मिली राजनीतिक विरासत
इरफान सोलंकी को विधायकी अपने पिता हाजी मुश्ताक सोलंकी की राजनीतिक विरासत से मिली थी। इरफान बीते 17 साल से लगातार विधायक हैं। उनके नाम पर क्षेत्र में कई विकास कार्य हैं। लेकिन इस दौरान इरफान विवादित भी रहे हैं। जिसमें जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों से झगड़ा, महिला आईएएस अधिकारी से अभद्रता, फरीदाबाद पुलिस से हाथापाई जैसे विवाद शामिल हैं।
 

Also Read