कानपुर रेल हादसे पर भड़कीं भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह : अश्विनी वैष्णव पर तंज कसते हुए कहा- 'गिनीज़ बुक में दर्ज होकर मानेंगे क्या?'

UPT | कानपुर रेल हादसे पर भड़कीं भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह

Aug 17, 2024 16:38

शुक्रवार देर रात कानपुर में बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां से गुजर रही साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस पूरे मुद्दे पर भोजपुरी की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने सरकार पर सवाल उठाए हैं।

Short Highlights
  • रेल हादसे पर भड़कीं भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह
  • रेल मंत्री और सरकार पर कसा तंज
  • देर रात हुआ था कानपुर रेल हादसा
Kanpur News : देश में आए दिन कहीं न कहीं रेल हादसे हो रहे हैं, जिससे सुरक्षा के सरकारी दावों पर सवाल तो खड़ा हो ही रहा है, बल्कि किसी गहरी साजिश का अंदेशा भी लगाया जा रहा है। शुक्रवार देर रात कानपुर में भी ऐसा ही बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां से गुजर रही साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस पूरे मुद्दे पर भोजपुरी की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर तंज सकते हुए पूछा कि क्या आपने रेल की सुपारी ली है।

एक के बाद एक कई पोस्ट
नेहा सिंह राठौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा- 'अब साबरमती एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। रेल मंत्री जी की इस बार भी कोई गलती नहीं है।' इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट किया और लिखा- 'रेल मंत्री ट्रेन एक्सीडेंट के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं। शिक्षा मंत्री पेपर-लीक के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं। वित्त मंत्री महँगाई के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं और गृह मंत्री मणिपुर के जनसंहार के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं। ये पूरी तरह से ग़ैरज़िम्मेदार सरकार है…बस।'
 
रेल मंत्री पर भी कसा तंज
नेहा सिंह राठौर ने बीते 13 अगस्त को एक पोस्ट कर लिखा था कि 'अश्विनी वैष्णव जी…रेलवे आपके खेल का सामान नहीं है। आपने कवच लगवाया और ट्रेनें लड़ती रहीं। आपने पटरी के साथ प्रयोग किया और अब प्रतिदिन सुबह-शाम ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं। रेलवे अब और विकास नहीं झेल पायेगा… उसे बख्श दीजिए सर!' इसी पोस्ट को उन्होंने दोबारा से शेयर करते हुए रेल मंत्री पर तंज कसा। उन्होंने लिखा- 'गिनीज़ बुक में दर्ज होकर ही मानेंगे क्या सर! भारतीय रेल की सुपारी ली है क्या आपने?'

देर रात हुआ था कानपुर रेल हादसा
आपको बता दें कि देर रात करीब 2.30 बजे कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19168 पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना में ट्रेन के 22 कोच पटरी से उतर गए, जिससे बड़ा हादसा हो गया। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, इस हादसे में ट्रेन में सवार कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। लोको पायलट के अनुसार, ट्रेन का इंजन एक बड़े बोल्डर से टकरा गया, जिससे इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इंजन का अगला हिस्सा मुड़ गया।

Also Read