Kanpur News : धोखाधड़ी कर नजूल की जमीन बेचने के आरोप में पांच पर शिकंजा, जानें पूरा मामला...

UPT | फर्जीवाड़ा कर बेची गई नजूल की जमीन।

Sep 04, 2024 13:35

कानपुर की सिविल लाइन स्थित करोड़ों की नजूल की जमीन पर कब्जे के प्रयास के बाद नजूल की जमीन पर कब्जा कर उसे बेचने का मामला सामने आया है।कर्नलगंज थाने में एपी फैनी की जमीन को कूटरचित दस्तावेज...

Kanpur News : कानपुर की सिविल लाइन स्थित करोड़ों की नजूल की जमीन पर कब्जे के प्रयास के बाद नजूल की जमीन पर कब्जा कर उसे बेचने का मामला सामने आया है।कर्नलगंज थाने में एपी फैनी की जमीन को कूटरचित दस्तावेज बनाकर बेचने पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। लेखपाल विपिन कुमार ने अलीगढ़ रोड हाथरस निवासी मोहम्मद रेव जॉनसन टी जान, आगरा निवासी अनिल कुमार, यशोदा नगर गंगापुर निवासी अर्पित मिश्रा, किदवई नगर निवासी दीपक कुमार, गंगा विहार निवासी दुर्योधन कुमार के खिलाफ तहरीर दी है।

ये है पूरा मामला
कर्नलगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। लेखपाल विपिन कुमार ने तहरीर में बताया है कि एपी फैनी की जमीन मिशन गर्ल्स आर्फ नेज के नाम से अभिलेखों में अंकित है। इस जमीन का इस्तेमाल केवल बालिका अनाथालय के लिए मान्य है। यह जमीन वर्तमान में नजूल के अभिलेखों में अंकित है। जिला अधिकारी के आदेश पर तहसीलदार सदर ने एक टीम गठित की। इस टीम ने मौके पर जाकर जांच की तो पता चला कि आरोपियों ने भूखंडों को काटकर व कूटरचित दस्तावेज तैयार करके बेच दिया है।इस जमीन का भाग पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया को भी बेचा गया। जांच में पाया गया कि यह भूमि एक विशेष प्रयोजन के लिए आवंटित की गई थी और इसकी लीज अवधि भी समाप्त हो रही है।

जो भी शामिल होगा उस पर कार्रवाई
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि नजूल की जमीन बेचने के प्रकरण में लेखपाल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पांच लोग नामजद किए गए हैं। जांच में अगर अन्य नाम सामने आए तो उन पर भी अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read