मंत्री नंदगोपाल नंदी ने बेटे-बहू की जान बचाने पर किया सम्मानित : एक्सप्रेसवे पर हुआ था दर्दनाक हादसा, एक्स पर किया पोस्ट जीना इसी का नाम है

UPT | सम्मानित करते मंत्री नंदगोपाल नंदी और पत्नी अभिलाषा गुप्ता।

Aug 08, 2024 19:33

प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी का बेटा और बहू आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गए थे। दंपति के लिए सूचना विभाग में तैनात कर्मचारी शारिक खान और शिवप्रकाश देवदूत बनकर पहुंचे थे। मंत्री ने दोनों को लखनऊ स्थित आवास बुलाकर सम्मानित किया है।

Kannauj News : उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी के बेटा और बहू आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गए थे। घटना स्थल पर बहू और बेटे की जान बचाने में अहम भूमिका निभाने वाले सूचना विभाग के कर्मचारी शारिक खान और शिवप्रकाश को मंत्री और उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता ने लखनऊ में सम्मानित किया। मंत्री ने एक्स पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है कि जीना इसी का नाम है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेवे के तिर्वां के पास बीते 30 जुलाई को मंत्री नंद गोपाल के बेटे अभिषेक गुप्ता और बहू कृष्णिका की मर्सिडीस कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दौरान कन्नौज के सूचना विभाग में तैनात शारिक खान अपनी कार से लखनऊ जा रहे थे। हादसे का शिकार हुई कार पर नजर पड़ी तो कार में फंसे बेटे और बहू को बाहर निकाला।

मंत्री ने एक्स पर किया पोस्ट
शारिक खान ने घटना की सूचना पुलिस को दी। ​जिसकी वजह से समय रहते अभिषेक और कृष्णिका को डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय भेजा गया था। बेटा और बहू स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है कि जीन इसी का नाम है।

मां का इलाज कराने लखनऊ जा रहे थे
मंत्री एक्स पर आगे लिखते हैं कि विगत दिनों दिल्ली से लखनऊ लौटते समय बेटे अभिषेक, बहू कृष्णिका की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। दुर्घटना की भयावहता विचलित करने वाली थी। दुर्घटना के लगभग आधे मिनट के दौरान ही जिला सूचना कार्यालय, कन्नौज में सेवारत दो कार्मिक शिवप्रकाश एवं मोहम्मद सारिक खान अपनी माता के इलाज के लिए लखनऊ जा रहे थे।

प्राथमिक सहायता कर पुलिस-एंबुलेंस को दी जानकारी
दुर्घटना स्थल पर पुत्रवधू कृष्णिका का हाथ गाड़ी से बाहर निकला देख कर दोनों नवयुवक सहायता के लिए तत्काल रुक गए। बड़े धैर्य और साहस के साथ पुत्र और पुत्रवधू को आप दोनों ने गाड़ी से बाहर निकाला। त्वरित प्राथमिक सहायता करते हुए एंबुलेंस और पुलिस प्रशासन को दुर्घटना की सूचना भी प्रदान की।

दोनों का शुक्रिया अदा किया
ऐसी विपदा और संकट की घड़ी में यथासंभव सहयोग का यह भाव हम सभी के लिए आदर्श और अनुकरणीय है। आज आवास पर दोनों युवाओं का अभिवादन एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए उनके हर सुख-दुख में साथ खड़े रहने का भरोसा भी दिया। एक-दूसरे के सहयोग का यह निश्छल भाव ही हम भारत वासियों की सबसे बड़ी पूंजी है। 

Also Read