Kanpur News : शहर के इन इलाकों में आज बाधित रहेगी बिजली सप्लाई, जानें क्या है वजह...

UPT | शहर के इन इलाकों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।

Apr 26, 2024 11:03

कानपुर शहर के लोगों के लिए केस्को ने एक जरूरी सूचना जारी की है। इसके अनुसार कानपुर के कई इलाकों में आज बिजली की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ेगा, क्योंकि रखरखाव के काम...

Kanpur News : कानपुर शहर के लोगों के लिए केस्को ने एक जरूरी सूचना जारी की है। इसके अनुसार कानपुर के कई इलाकों में आज बिजली की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ेगा, क्योंकि रखरखाव के काम होने के चलते आज शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती सुबह 10:30 बजे से शाम 3:30 बजे तक रहेगी।

इन इलाकों में बाधित रहेगी आपूर्ति
केस्को के मीडिया प्रभारी एसके रंगीला ने बताया कि रखरखाव के चलते आज शुक्रवार को कानपुर के कई इलाकों में सुबह 10:30 से 3:30 बजे तक बिजली कटौती की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ेगा। चंद्रिका देवी, डिप्टी पड़ाव, पानी की टंकी इलाके में बिजली नहीं आएगी। सुबह 11:00 से 3:00 तक विजयनगर, शास्त्री नगर समेत आधा दर्जन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी। सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक यूनिवर्सिटी, आईआरडीटी, नगर निगम मार्केट, एचबीटीआई कॉलोनी और विकास नगर में बिजली नहीं आएगी।

इन गांवों में भी होगी कटौती
जानकारी के मुताबिक, सुबह 10 से 11 और शाम को 4:30 से 5:30 बजे तक शेखरपुर, मोतीपुर, हानियां, किशनपुर, मदारपुर, त्रिलोकपुर और गुजरिया गांव में बिजली नहीं आएगी। 

Also Read