Kanpur News: प्रधानमंत्री ने कानपुर प्रत्याशी को मतदाताओं से मिलने का सिखाया सलीका... बोले सामने नहीं सड़क किनारे खड़ी है जनता

UPT | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

May 05, 2024 10:05

कानपुर में प्रधानमंत्री के रोड शो ने प्रत्याशी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के अंदर उत्साह भर दिया है। बीजेपी को पता है कि कानपुर सीट पर इस बार सबसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। पीएम ने संगठन को इसके संदेश दे दिए हैं।

Kanpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रोड शो कर इशारों—इशारों में बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने गुमटी गुरुद्वारा में मत्था टेका, इसके बाद रोड शो की शुरूआत की। रोड शो में कुछ ऐसा हुआ, जो कैमरों में कैद हो गया। कानपुर प्रत्याशी रमेश अवस्थी चुनाव चिन्ह वाला ​कमल दिखाते हुए प्रधानमंत्री के चेहरे के सामने ले आए। प्रधानमंत्री ने उन्हे झटकते हुए इशारा किया।

इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हे बताया कि कैसे चुनाव चिन्ह को पकड़कर मतदाता को दिखाना है। इसके साथ ही यह भी बताया कि जनता सामने नहीं बल्कि सड़क के किनारे खड़ी है। चुनाव चिन्ह जनता को लाइट की तरफ करके दिखाएं। प्रधानमंत्री और प्रत्याशी के बीच हुई चर्चा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही यह वीडियो कानपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कानपुर—बुंदेलखंड की 10 लोकसभा सीटों में 5 सीटों पर चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान होना है। प्रधानमंत्री ने कानपुर में रोड शो कर जिले की आसपास की लोकसभा सीटों को भी साधने का काम किया है। चौथे चरण में कानपुर—बुंदेलखंड की कानपुर, अकबरपुर, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा में मतदान होना है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 में कानपुर—बुंदेलखंड की 10 में से 10 सीटों पर कमल खिलाया था।
 

Also Read