Hardoi News :  पीसीएस परीक्षा की तैयारी को लेकर हुई बैठक, जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश

UPT | जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने की बैठक।

Dec 06, 2024 01:43

उत्तर प्रदेश के हरदोई में आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पीसीएस प्री 2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक...

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पीसीएस प्री 2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक हुई है। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाएं। परीक्षा के दौरान मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, सह केन्द्र व्यवस्थापक अपने दायित्वों का पूरी तरह निर्वहन सुनिश्चित करें।    सीसीटीवी की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश 
हरदोई के जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि लोक सेवा आयोग के निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर लिया जाये। सीसीटीवी कैमरे की क्रियाशीलता की जांच कर ली जाये। केन्द्र पर एक घंटे पहले परीक्षा सामग्री केन्द्र पर पहुंचायी जाये। परीक्षा के दिन स्टेटिक मजिस्ट्रेट ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों को पहचान पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षकों को कक्ष का आवंटन परीक्षा से आधा घंटा पूर्व रैण्डम आधार पर किया जाये। केन्द्र पर तैनात होने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारी समय से केन्द्र पर पहुंचे।बायोमेट्रिक सत्यापन के बिना किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश न दिया जाये।
  ये भी पढ़ें : रामजानकी विवाह उत्सव में शामिल हुए सीएम योगी : बोले-अनेक पूज्य संतों का केंद्र बिंदु रहा जानकी महल
  बैठक में यह लोग रहे मौजूद  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, सीओ सिटी अंकित मिश्रा, सूचना अधिकारी संतोष व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : आजमगढ़ में खुला अवैध अस्पतालों का राज : फार्मासिस्ट और JNM कर रहे सिजेरियन ऑपरेशन, दो बार सीज हुए हॉस्पिटलों पर भी कार्रवाई

Also Read