हरदोई मेला महोत्सव 2024 : दसवें सीजन की तैयारियां जोरों पर, बच्चों का प्रदर्शन होगा आकर्षण का केंद्र, 12 अक्तूबर को होगा पहला ऑडिशन

UPT | हरदोई मेला महोत्सव की टीम

Oct 07, 2024 10:10

हरदोई मेला महोत्सव के दसवें संस्करण को लेकर तैयारियां जोर शोर से हो रही हैं। मुख्य आयोजक रवि किशोर गुप्ता ने बताया कि महोत्सव के दसवें संस्करण का आयोजन दिसंबर माह में प्रस्तावित है। जिसको लेकर तैयारियां अपने अंतिम स्वरूप में हैं।

Short Highlights
  • दिसंबर में आयोजित होगा हरदोई मेला महोत्सव 2024
  • आकर्षण का केंद्र होगा बेसिक शिक्षा से जुड़े बच्चों का प्रदर्शन  
  • बारह अक्टूबर को होगा गायन व नृत्य प्रतियोगिता का पहला ऑडिशन

 

Hardoi News : बहुप्रतीक्षित हरदोई मेला महोत्सव के दसवें संस्करण की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। आयोजक आयोजन को भव्य बनाने में जुटे हैं। मुख्य आयोजक रवि किशोर गुप्ता ने बताया कि हरदोई मेला महोत्सव के दसवें संस्करण का आयोजन दिसंबर माह में प्रस्तावित है। जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। एक माह तक चलने वाले मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ ही सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिताओं में दौड़, लंबी कूद, कबड्डी, रस्साकशी, गोला फेंक व बैडमिंटन जैसी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

आकर्षण का केंद्र होगा बच्चों का प्रदर्शन  
इसके साथ ही कलश सज्जा एवं बेसिक शिक्षा से जुड़े बच्चों एवं शिक्षकों के लिए 'एक शाम बेसिक शिक्षा' नामक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें बच्चे ड्राइंग, पेंटिंग, क्राफ्ट, फेस पेंटिंग, कुकिंग, क्राफ्ट, कार्ड मेकिंग, स्केचिंग, सुलेख, स्वरचित कविता पाठ, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में अपना हुनर ​​दिखाएंगे।

12 अक्टूबर को होगा पहला ऑडिशन
हरदोई मेला महोत्सव में होने वाली नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता के लिए पहला ऑडिशन 12 अक्टूबर को तथा दूसरा ऑडिशन 10 नवंबर को सुबह 11 बजे शहर के गांधी भवन में होगा। नृत्य, गायन प्रतियोगिता तथा मिस्टर हरदोई व मिस हरदोई प्रतियोगिता में प्रतिभागी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। किड्स रैंप शो तथा हरदोई टैलेंट शो में प्रतिभागी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कवि सम्मेलन, म्यूजिकल बैंड शो तथा सेलिब्रिटी नाइट का आयोजन किया जाएगा।

समापन समारोह में होगा पुरस्कार वितरण 
समापन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण किया जाएगा। प्रेसवार्ता में कुलदीप द्विवेदी, अजीत शुक्ल, आयुषी रस्तोगी, मणिका गुप्ता, करुणा शंकर, रज्जन सिंह, अनुज सिंह, अक्षय प्रताप सिंह, गुलशन कुमार, नवल किशोर, खुशबू टंडन, विपिन मिश्रा, अमन कश्यप, शरद कश्यप, प्रीति सिंह, शिवा सक्सेना, विशेष कश्यप, इशिता सिंह आदि रहे।

Also Read