Hardoi News : राशन कार्ड धारक 25 जून तक कराएं ई-केवाईसी

UPT | हरदोई में राशन कार्ड में 25 जून तक होगी ईकेवाईसी

Jun 08, 2024 02:39

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह ने बताया है कि माह जून के सापेक्ष आगामी वितरण कल 08 जून से 25 जून तक जनपद के समस्त राशनकार्डों से सम्बद्ध यूनिटों की ई-केवाईसी…

Short Highlights
  • ई केवाईसी करते समय मोबाइल नंबर कर सकते हैं दुरुस्त
  • क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों को 100% ई-केवाईसी कराने के निर्देश 
  • जिला पूर्ति अधिकारी कमलनयन ने जारी किए निर्देश
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह ने बताया है कि माह जून के सापेक्ष आगामी वितरण कल 08 जून से 25 जून तक जनपद के समस्त राशनकार्डों से सम्बद्ध यूनिटों की ई-केवाईसी नजदीकी विक्रेता की ईपास मशीन के माध्यम से करायी जानी है, ऐसे लाभार्थी जो प्रदेश के बाहर रह रहे है वह अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र से ई-केवाईसी करा सकेंगे।    ई केवाईसी करते समय मोबाइल नंबर कर सकते हैं दुरुस्त  ऐसे राशन कार्ड जिनका मोबाईल नम्बर उनके राशन कार्ड में सही नहीं दर्ज उनके मुखिया को सम्बन्धित विक्रेता की दुकान पर ई-केवाईसी कराते समय संशोधन का विकल्प प्राप्त होगा। जिसे मोबाईल ओटीपी प्रमाणीकरण के माध्यम से परिवर्तित करा सकेंगे, साथ ही यदि किसी यूनिट का मुखिया से सम्बद्धीकरण सही नहीं तो उनके मुखिया को सम्बन्धित विक्रेता की दुकान पर ई-केवाईसी कराते समय संशोधन का विकल्प प्राप्त होगा जिसे वह अपनी नजदीकी दर दुकान से करा सकेंगे एवं राशन कार्ड जो यूनिट ई-केवाईसी से छूटे हुए हैं उनकी केवाईसी भी करायी जानी है, जिसके विकल्प विक्रेता ई-पास मशीन में उपलब्ध करा दिया गया है, उक्त विकल्प का प्रयोग कर कल 08 जून से 25 जून 2024 के मध्य ई-केवाईसी करायी जा सकेगी।    क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों को 100% ई-केवाईसी कराने के निर्देश  उन्होंने समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, समस्त पूर्ती निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र के विक्रेताओं की मीटिंग बुला कर उनको शत प्रतिशत ई-केवाईसी कराये जाने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें, उपरोक्त ई-केवाईसी हेतु समस्त विकेताओं को निर्देशित करें कि वह अपने ग्रामसभा में प्रचार-प्रसार भी कर दें, ताकि आधिक से अधिक लाभार्थी/यूनिट अपनी ई केवाईसी निर्धारित समयावधि में करा सके।

Also Read