लखनऊ में वकील हड़ताल पर : गाजियाबाद कोर्ट में लाठीचार्ज पर जताया विरोध, जज और पुलिस अफसरों को बर्खास्त करने की मांग

UPT | लखनऊ में वकील हड़ताल पर।

Nov 04, 2024 15:29

गाजियाबाद कोर्ट रूम की घटना के विरोध में सोमवार को प्रदेशभर के वकीलों ने हड़ताल शुरू कर दी है। इसी क्रम में लखनऊ हाईकोर्ट के वकील न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर सड़क पर उतर आए।

Lucknow News : गाजियाबाद कोर्ट रूम की घटना के विरोध में सोमवार को प्रदेशभर के वकीलों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इसी क्रम में लखनऊ हाईकोर्ट के वकील न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर सड़क पर उतर आए। अवध बार एसोसिएशन ने गाजियाबाद न्यायालय में लाठीचार्ज की जांच एसआईटी से कराने और जिला जज के विरुद्ध अवमानना की कार्रवाई कर और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है। घटना का असर दिल्ली तक है। वहां भी वकील आज से हड़ताल पर हैं।

यूपी बार काउंसिल करे कार्रवाई 
वकीलों ने बताया कि 29 अक्टूबर को गाजियाबाद न्यायालय में सुनवाई के दौरान जिला जज ने अधिवक्ताओं से अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। विरोध करने पर अधिवक्ताओं पर पुलिस से लाठीचार्ज कराया। उन्होंने कहा कि न्यायालय कक्ष में घटित घटना पर यूपी बार काउंसिल तत्काल संज्ञान लेकर प्रभावी कार्रवाई अमल में लाए। जिससे कि भविष्य में अधिवक्ताओं के साथ न्यायालयों में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा घटित नहीं हों। 



यह था मामला
गाजियाबाद कोर्ट में 29 अक्टूबर को धोखाधड़ी के एक केस की सुनवाई दूसरी न्यायालय में स्थानांतरित किए जाने की मांग पर अधिवक्ताओं और जिला जज में बहस हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया था। पुलिस की ओर से कहा गया कि अधिवक्ताओं ने जिला जज से बदसलूकी की। कई वकीलों पर केस दर्ज किया था। अधिवक्ताओं ने पुलिस के लाठीचार्ज की निंदा की। इस घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने सोमवार को हड़ताल पर रहने का ऐलान किया था।

वकीलों की प्रमुख मांगें
गाजियाबाद में जिला जल अनिल कुमार को हटाया जाए।
लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अफसरों सेवा से बर्खास्त किया जाए
घायल वकीलों को इलाज के लिए दो-दो लाख की आर्थिक सहायता दी जाए। 
उच्च न्यायालय ठोए कदम उठाए ताकि ऐसी घटनाएं न हों।

Also Read