Lucknow News : लखनऊ विश्वविद्यालय और डीएमएसआरडीई के बीच हुआ एमओयू, प्रशिक्षण और अनुसंधान को मिलेगा बढ़ावा...

UPT | Lucknow University

May 15, 2024 23:09

अनुसंधान कार्यक्रम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लखनऊ विश्वविद्यालय और रक्षा सामग्री और भंडार अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (डीएमएसआरडीई), कानपुर के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गये...

Short Highlights
  • एमओयू का समन्वय लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉ. नीरज कुमार मिश्रा ने किया 
  • एमओयू साइन होने से तकनीकी सामग्रियों के आदान-प्रदान।
Lucknow News : वैज्ञानिक और तकनीकी सामग्रियों का आदान-प्रदान और अनुसंधान कार्यक्रम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लखनऊ विश्वविद्यालय और रक्षा सामग्री और भंडार अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (डीएमएसआरडीई), कानपुर के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गये। इस एमओयू के दौरान लविवि के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय और डीएमएसआरडीई के निदेशक डॉ. मयंक द्विवेदी मौजूद रहे। यह समझौता अनुसंधान और शैक्षणिक प्रशिक्षण में कई पारस्परिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों की सुविधा प्रदान करेगा।

वैज्ञानिक और तकनीकी सामग्रियों का आदान-प्रदान
जैसे कि अनुसंधान, वैज्ञानिक और तकनीकी सामग्रियों का आदान-प्रदान, पारस्परिक हित के विशिष्ट क्षेत्रों में सहयोगात्मक अनुसंधान कार्यक्रम, संयुक्त पीएचडी कार्यक्रम, इंटर्नशिप, प्रशिक्षण, लघु शोध प्रबंध कार्यक्रम, इंस्ट्रूमेंटेशन सुविधा साझा करना। डीएमएसआरडीई, कानपुर की ओर से इस समझौता के साक्षी थे डॉ. अमित सरैया, वैज्ञानिक-एफ एवं प्रमुख, टीसी एवं एचआरडी, डीएमएसआरडीई, कानपुर तथा लविवि ओर से प्रोफेसर अनिल मिश्रा, विभागाध्यक्ष, रसायन शास्त्र विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय थे। एमओयू का समन्वय लखनऊ विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के डॉ. नीरज कुमार मिश्रा द्वारा किया गया।

Also Read