Raebareli News : बिना कनेक्शन के ही बिजली विभाग ने भेज दिया बिल, पढ़िये क्या कहते हैं अफसर...

UPT | बिजली का बिल आने से परेशान उपभोक्ता

Apr 04, 2024 09:41

बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है, जहां एक उपभोक्ता के घर बिजली कनेक्शन के बिना ही बिल आ गया। परेशान उपभोक्ता को जानकारी तब हुई जब मोबाइल पर मैसेज आया। मामला...

Raebareli News : बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है, जहां एक उपभोक्ता के घर बिजली कनेक्शन के बिना ही बिल आ गया। परेशान उपभोक्ता को जानकारी तब हुई जब मोबाइल पर मैसेज आया। मामला हरचन्दपुर पावर हाउस के दुलमपुर का है। जहां के निवासी गृह स्वामी मारुत शर्मा मैसेज देख हैरान हो उठे। मारुत शर्मा ने तत्काल ऑनलाइन स्लिप निकाली तो 1194 रुपये का बिल देखकर वह दंग रह गए। सूचना तत्काल बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी। बिजली विभाग के भी होश उड़ गए। क्योंकि अभी तक न ही मारुत शर्मा का बिजली कनेक्शन हुआ था, न ही बिजली का मीटर लगा था।

क्या है पूरा मामला
गृह स्वामी ने बताया कि मैंने कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था। पर, मेरा अभी तक मकान पर न ही केबल बंधा है ना ही मीटर लगा है।। उसके बाद भी 1194 रुपये का बिल आया है। मैंने जब इसकी शिकायत एसडीओ से की तो एसडीओ ने कहा कि आपका केबल बंधवा कर कनेक्शन कर दिया जाएगा और आने वाले अगले बिल में आपका यह भुगतान कम कर दिया जाएगा। लेकिन, एक बड़ी बात है कि जिस तरह से बगैर कनेक्शन हुए उपभोक्ता का बिल आ जाए तो बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल जरूर उठते हैं।

Also Read