Raebareli News : एससीआर की घोषणा के साथ शुरू हो गया रमणीय रायबरेली का 6 महीने का रोस्टर

UPT | जिला अधिकारी ने रमणीय रायबरेली का लोगो लॉन्च किया

Jul 27, 2024 14:01

एनसीआर की तर्ज पर लखनऊ से जुड़े जिलों को मिलाकर एससीआर की घोषणा के साथ ही रायबरेली की सूरत संवारने की कोशिश शुरू हो गई है। शहर को खूबसूरत बनाने के लिए नगर पालिका परिषद ने सिविल लाइन चौराहा, राजघाट तिराहा, झलकारी ...

Raebareli News : एनसीआर की तर्ज पर लखनऊ से जुड़े जिलों को मिलाकर एससीआर की घोषणा के साथ ही रायबरेली को संवारने की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने रमणीय रायबरेली का लोगो जारी करने के साथ ही इसके सुंदरीकरण के लिए छह महीने का रोस्टर भी जारी कर दिया है।

इन स्थानों पर काम शुरू
शहर को खूबसूरत बनाने के लिए नगर पालिका परिषद ने सिविल लाइन चौराहा, राजघाट तिराहा, झलकारी बाई, डीएम रेजीडेंसी, राजघाट तिराहा, जिला अस्पताल, गौरा बाजार, आईटीआई चौराहा, मुंशीगंज, भदोखर आदि स्थानों पर काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही इन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट और सेल्फी प्वाइंट भी लगाए जाएंगे। इन कार्यों में सहयोग के लिए रायबरेली विकास प्राधिकरण, एनटीपीसी, बिजली विभाग और लोक निर्माण विभाग को भी लगाया गया है। संबंधित विभागों को काम पूरा करने के लिए समय सीमा तय कर दी गई है।

Also Read