शारजाह से आया तस्करी का सोना : लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम की गिरफ्त से गोल्ड स्मगलिंग में शामिल 36 लोग फरार, पेट में छिपाकर लाए थे सोना

UPT | लखनऊ एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी

Apr 03, 2024 13:16

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सनसनीखेज मामला सामने आया। लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम की गिरफ्त से गोल्ड स्मगलिंग में शामिल 36 लोग फरार। DRI के इनपुट पर बीते सोमवार को शारजहा से आई फ्लाइट से 36 यात्रियों को रोका गया था।

Lucknow News : लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार को शारजाह से आई फ्लाइट में 36 लोगों को सोना तस्करी (Gold Smuggling) के शक में पकड़ा गया था जो कस्टम की गिरफ्त से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार सभी 36 यात्रियों के पास विदेशी सिगरेट कैश और सोना था। यात्रियों ने सोना अपने पेट में छुपाया हुआ था। बताया जा रहा है कि सोमवार को 2 किलो सोना 36 यात्रियों के पेट में मौजूद था। अचानक एक यात्री की तबीयत बिगड़ी उसके बाद एक का एक 36 यात्री संदिग्ध परिस्थितियों में फरार हो गए। कस्टम विभाग द्वारा सरोजिनी नगर थाने में FIR की तहरीर दी गई है।

भारी मात्रा में सिगरेट और कैश बरामद
लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम की गिरफ्त से Gold Smuggling में शामिल 36 लोग फरार।  DRI के इनपुट पर बीते सोमवार को शारजहा से आई फ्लाइट से 36 यात्रियों को रोका गया था। शारजहां से लखनऊ पहुंचे यात्रियों के पास से भारी मात्रा में सिगरेट और कैश बरामद हुआ। इसके साथ ही इन यात्रियों ने अपने पेट में सोना छुपाया था। जानकारी के अनुसार सभी 36 लोगों ने पेट में लगभग 2 किलो सोना छुपाया था। कस्टम की टीम 2 दिन तक  सभी 36 लोगों से पूछताछ करती रही। पूछताछ के बाद अचानक कहा गया कि सोना तस्करी में पकड़े गए सभी 36 लोग फरार हो गए।

तबियत बिगड़ने के नाम पर फरार
सोमवार शाम एक यात्री की तबियत बिगड़ने के नाम पर सभी 36 आरोपी संदिग्ध परिस्थितियों में फरार हो गए। मामला खुलने पर बुधवार को कस्टम की तरफ से लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में एफआईआर के लिए तहरीर दी गई। सोना तस्करी के शक मे पकड़े गए सभी आरोपी रामपुर टांडा के रहने वाले थे।

Also Read