UP By Election 2024 : मैनपुरी, अलीगढ़ और कानपुर में सीएम योगी करेंगे प्रचार, बीजेपी का चुनावी मोर्चा होगा मजबूत

UPT | CM Yogi

Nov 09, 2024 14:10

इसके बाद, सीएम योगी कानपुर में भी एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात और बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की बात करेंगे। इन रैलियों में सीएम योगी का मुख्य उद्देश्य यूपी के उपचुनावों में बीजेपी की जीत को सुनिश्चित करना हो...

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव 2024 के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचार की कमान पूरी तरह से अपने हाथों में ले ली है। इस चुनावी माहौल में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सीएम योगी मैनपुरी, अलीगढ़ और कानपुर में जनसभाओं को संबोधित आज (10 नवम्बर) को करेंगे। इन रैलियों में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते हुए पार्टी का प्रचार के लिए करेंगे। यह उपचुनाव बीजेपी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखना चाहती है। 

शुरुआत अलीगढ़ से करेंगे
शनिवार  (10 नवम्बर) को सीएम योगी अपनी रैली के दौर की शुरुआत अलीगढ़ से करेंगे, इसके बाद वह मैनपुरी पहुंचेंगे और अंत में कानपुर में जनसभा करेंगे। इस दौरान, सीएम ने बीजेपी उम्मीदवारों के लिए जनसमूह से समर्थन की अपील करेंगे। वह खैर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 12 बजे से मतदाताओं से बातचीत करेंगे और फिर मैनपुरी के लिए रवाना हेंगे। मैनपुरी में भी वह करहल सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे।



कानपुर में भी एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे
इसके बाद, सीएम योगी कानपुर में भी एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात और बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की बात करेंगे। इन रैलियों में सीएम योगी का मुख्य उद्देश्य यूपी के उपचुनावों में बीजेपी की जीत को सुनिश्चित करना होगा। कुल मिलाकर, सीएम योगी इन तीन प्रमुख शहरों में चुनावी माहौल को गरमाते हुए बीजेपी के पक्ष में हवा बनाएंगे है। अब, पार्टी की उम्मीदें इन रैलियों से काफी बढ़ गई हैं बता दें पार्टी आगामी चुनावों में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है।

यह भी पढ़ें- एचएएल में बनाया जाएगा सुखाई का ये हिस्सा : वायुसेना के हेलीकॉप्टर के बाद नई जिम्मेदारी निभाने को तैयार

यह भी पढ़ें- AMU के अल्पसंख्यक दर्जे पर होगी 'सुप्रीम' सुनवाई : अलीगढ़ में ही क्यों रखी गई संस्थान की नींव? जानिए 150 साल पुरानी यूनिवर्सिटी की कहानी

Also Read