Meerut News : एनसीआर में 10 एवं 15 साल पुराने वाहनों के संचालन पर रोक, पुराने वाहन होंगे स्क्रेप

UPT | किसानों को फसल अवशेष न जलाये जाने हेतु जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना राज्यमंत्री।

Oct 25, 2024 09:15

पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि सामान हेतु प्रयुक्त किये जाने वाले वाहन अनकवर्ड न हो। मंत्री जी द्वारा कृषि विभाग को किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के लिये कहा गया जिससे किसान खेतों में पराली न जलाए।

Short Highlights
  • राज्यमंत्री ने एनसीआर क्षेत्र के जनपदों में वायु प्रदूषण नियंत्रण की समीक्षा की
  • किसानों को जागरूक करने और खेतों में पराली ना जलानेे के निर्देश 
  • सीएनजी और विद्युत वाहनों के संचालन पर अधिक जोर 
Meerut News : उत्तर प्रदेश सरकार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश डा0 अरूण कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के जनपद मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर एवं शामली में वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही की बैठक ली। मंत्री एवं अन्य उच्च अधिकारियों द्वारा सर्किट हाउस से विकास भवन सभागार तक इलेक्ट्रिक वाहन में यात्रा की गयी जिससे कि जनता में पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश जा सके। उन्होंने किसानों को फसल अवशेष न जलाये जाने हेतु जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

जनपदों में वायु प्रदूषण के नियंत्रण
समीक्षा बैठक में मंत्री ने मेरठ, बागपत मुजफ्फरनगर एवं शामली जनपदों में वायु प्रदूषण के नियंत्रण हेतु एवं एनसीआर में वर्तमान में लागू ग्रैप के प्राविधानों के अनुपालन में अभी तक संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

समुचित पानी के छिड़काव की पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश
राज्यमंत्री द्वारा सभी संबंधित जिलों के संबंधित अधिकारियों को दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु कमीशन फॉर ऐयर क्वालिटी मैनेजमेंट इन एनसीआर एंड एडज्वाईनिंग ऐरिया द्वारा निर्गत निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं संबंधित जनपदों में सड़कों पर धूल नियंत्रण एवं समुचित पानी के छिड़काव की पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये जिससे जनपद की वायु गुणवत्ता कुप्रभावित न हो। 

सामान हेतु प्रयुक्त किये जाने वाले वाहन अनकवर्ड न हो
मंत्री ने संबंधित अधिकारी को एनसीआर में 10 एवं 15 साल पुराने वाहनों के संचालन को सख्ती से रोकने तथा अधिक पुराने वाहनों को स्क्रेप कराने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि सामान हेतु प्रयुक्त किये जाने वाले वाहन अनकवर्ड न हो। मंत्री जी द्वारा कृषि विभाग को किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के लिये कहा गया जिससे किसान खेतों में पराली न जलाए। उन्होंने किसानों द्वारा खेतों में जलायी जाने वाली पराली से उत्पन्न होने वाले बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी। 

इस अवसर संबंधित अधिकारीगण उपस्थित
इस अवसर पर विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, डीएफओ राजेश कुमार, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, एसडीएम सरधना महेश दीक्षित, एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भुवन प्रकाश यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व जनपद बागपत, मुजफ्फरनगर, एवं शामली के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 

Also Read