Bulandshahr News : भाजपा नेता की दो अवैध कालोनी पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर 

UPT | प्राधिकरण का बुलडोजर अतिक्रमण हटाता हुआ

Jun 22, 2024 19:36

प्राधिकरण अब अवैध कॉलोनाइजर पर अपना शिकंजा कसता जा रहा है। शनिवार को प्राधिकरण ने भाजपा नेता की दो कालोनी समेत पांच अवैध कालोनी ध्वस्त…

Short Highlights
  •  प्राधिकरण की सचल प्रवर्तन दल ने जोन एक क्षेत्र में की कार्रवाई
  •  करीब 40 बीघा जमीन पर विकसित की जा रही थी अनाधिकृत कालोनी
Bulandshahr News : प्राधिकरण के सचल प्रवर्तन दल ने शनिवार को अभियान चला पांच अवैध कालोनी ध्वस्त की। सचल प्रवर्तन दल ने यह कार्रवाई जोन एक क्षेत्र में करीब 40 बीघा भूमि पर बन रही अनाधिकृत कालोनी पर बुलडोजर चला ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इसमें दो कालोनी एक भाजपा नेता की है।

प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार अनाधिकृत कालोनियों पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया जा रहा
प्राधिकरण के मुख्य लेखाधिकारी एवं सक्षम अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि प्राधिकरण उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार अनाधिकृत कालोनियों पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को सचल प्रवर्तन दल को जोन-एक में अनाधिकृत कालोनियों पर कार्रवाई के लिए भेजा गया। जेई के नेतृत्व में सचल प्रवर्तन दल ने धमैड़ा रोड पर करीब 10 बीघा भूमि पर व मालागढ़ रोड पर मदरसे के सामने करीब ढाई बीघा भूमि पर प्रमोद लोधी द्वारा अवैध कालोनी काटे जाने पर और मालागढ़-ढकौली रोड पर प्रदीप कुमार की चार बीघा भूमि पर, मालागढ़ रोड पर रतन सिंह व ब्रह्मानंद की आठ बीघा भूमि पर व स्याना रोड पर आनंद मिश्रा की करीब 15 बीघा भूमि पर अवैध कालोनी काटे जाने पर ध्वस्तीकरण करवा दिया गया। इस दौरान सहायक अभियंता, अवर अभियंतागण, डेडीकेटिड फोर्स आदि मौजूद रहे। बताया कि बिना मानचित्र स्वीकृत के बिना कोई निर्माण न करें और न ही वहां प्लाटिंग लें। अनाधिकृत कालोनी व बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण पर प्राधिकरण की यह कार्रवाई अब निरंतर जारी रहेगी।

Also Read