Ghaziabad News : गाजियाबाद में स्वतंत्रता दिवस पर सीपी और एडिशनल सीपी समेत कई अधिकारी व पुलिसकर्मी सम्मानित

UPT | ध्वजारोहण कार्यक्रम में गाजियाबाद कमिश्नर और अन्य अधिकारीगण।

Aug 16, 2024 01:22

पुलिस कमिश्नर के अलावा एडिशनल सीपी, डीसीपी ग्रामीण और एसीपी साहिबाबाद के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट और अति उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित

Short Highlights
  • सराहनीय सेवाओं के लिए 15 अगस्त के अवसर पर हुए सम्मानित
  • डीसीपी ग्रामीण और एसीपी साहिबाबाद समेत 63 पुलिसकर्मियों को मिला डीजीपी प्रशंसा मेडल
  • हेड कांस्टेबल विशाल राठी का सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया 
Ghaziabad News :  पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अधिकारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए 15 अगस्त के अवसर पर सम्मानित किया गया। पुलिस कमिश्नर के अलावा एडिशनल सीपी, डीसीपी ग्रामीण और एसीपी साहिबाबाद के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट और अति उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया।

एडिशनल सीपी कल्पना सक्सेना को राष्ट्रपति पदक
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। एडिशनल सीपी कल्पना सक्सेना और डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया।

एडिशनल सीपी दिनेश कुमार को प्लेटिनम
इसके अलावा डीजीपी सेवा एवं शौर्य के आधार पर एडिशनल सीपी दिनेश कुमार को प्लेटिनम, डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी को गोल्ड और एसीपी साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय को सिल्वर मेडल से नवाजा गया। इसके अलावा एसआई सुनित मलिक को सिल्वर और हेड कांस्टेबल विशाल राठी का सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।

इनको मिला अति उत्कृष्ट सेवा पदक 
भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा एसआई गया प्रसाद, एसआई प्रभात कुमार गौड, एसआई श्याम सुंदर गोला, एसआई धमेंद्र सिंह राठौर, एसआई रघुराज सिंह, एसआई वेदप्रकाश, एसआईओमबीर सिंह, एसआई मुलक सिंह, एसआई अवधेश सिंह, एसआई बीरी सिंह, एसआई रामबीर सिंह, एसआई रविकरण सिंह, एसआई रविंद्र कुमार, एसआई बिजेंद्र कुमार, एसआई अनिल कुमार, एसआई आपेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह, एसआई विनोद कुमार, एसआई उमेशचंद्र सक्सेना, एसआई सुनील कुमार, एचसीपी सुरेशपाल सिंह, हेड कांस्टेबल चालक शिव कुमार शर्मा, एचसीपी विजेंद्र पाल, एचसीपी किशनपाल, एचसीपी रौदास सिंह, एचसीपी सबेंद्र ङ्क्षसह, एचसीपी गजेंद्र सिंह, एचसीपी योगेंद्र कुमार, एचसीपी राजकुमार, अनिल कुमार, एचसीपी अरविंद्र कुमार, एचसीपी तिलकराम, एचसीपी बाल मुकुंद, एचसीपी अनिल कुमार, एचसीपी नरेंद्र कुमार, एचसीपी टिंकल, एचसीपी अनिल कुमार, लोकेश कुमार, एचसीपी सतेंद्र सिंह, एचसीपी संजीव कुमार को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा।

उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित
एचसीपी देशबंधु, एचसीपी संदीप कुमार, एचसीपी समरी खान, एचसीपी अमित कुमार, एचसीपी संजीव सिंह, एचसीपी वरूणवीर सिंह, एचसीपी तरूण कुमार।

पुलिस आयुक्त ने किया पुलिस लाइन में ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इसके अलावा कर्मचारियों को सम्मानित किया। 

Also Read