गाजियाबाद लोकसभा चुनाव : शुरूआती चार घंटे में मतदान तेज, 11 बजे के बाद गिरता गया मत प्रतिशत

UPT | गाजियाबाद लोकसभा चुनाव मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर तैनात कर्मचारी।

Apr 27, 2024 14:54

सुबह 11 बजे तक भी यही हालात रहे और वोटिंग का आंकड़ा महज 23.19 प्रतिशत पर पहुंच पाया था। हालांकि इसके बाद मतदान ने रफ्तार पकड़ी और 1 बजे 33.94 प्रतिशत और 3 बजे तक 41.13 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट...

Short Highlights
  • बाद के घंटों में आती गई मत प्रतिशत में कमी
  • शुरूआत के घंटे में मतदान प्रतिशत 23.19 प्रतिशत 
  • गाजियाबाद लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत नहीं पहुंचा 
गाजियाबाद लोकसभा चुनाव 2024 : गाजियाबाद लोकसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग के दौरान सुबह के समय मतदान की रफ्तार तेज रही। हालांकि शाम होते-होते इसमें कुछ कमी आई और मत प्रतिशत का आंकड़ा 49.76 प्रतिशत तक ही पहुंच सका। गाजियाबाद लोकसभा में पिछले चुनाव के मुकाबले ये आंकड़ा 49.76 प्रतिशत तक ही सीमित रहा। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के बावजूद मतदाताओं में जागरूकता तो आई लेकिन तेज धूप और बढ़ते तापमान के कारण मतदाता वोट देने के लिए घरों से कम ही निकले।

मतदान प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी
गाजियाबाद लोकसभा सीट पर मतदान प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई।  शाम छह बजे तक यहां 49.76 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक गाजियाबाद में महज 9.74 प्रतिशत वोट ही पड़ सके थे। सुबह 11 बजे तक भी यही हालात रहे और वोटिंग का आंकड़ा महज 23.19 प्रतिशत पर पहुंच पाया था। हालांकि इसके बाद मतदान ने रफ्तार पकड़ी और 1 बजे 33.94 प्रतिशत और 3 बजे तक 41.13 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट का उपयोग किया। शाम पांच बजे तक यहां 48.22 प्रतिशत मतदान हुआ।

सबसे अधिक तेज गति से मतदान 11 बजे तक
गाजियाबाद लोकसभा सीट पर सबसे अधिक तेज गति से मतदान 7 से 11 बजे के बीच हुआ। इन चार घंटों में 23.19 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि इसके बाद के चार घंटों यानी 12 बजे से 3 बजे के बीच मत प्रतिशत मात्र 14 प्रतिशत ही मतदान हुआ। यहां मतदान के लिए 3092 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। सुबह से लेकर शाम तक यहां मतदाताओं का उत्साह नजर आया।
शुक्रवार को मतदान के दौरान मतदाताओं में खासा उल्लास नजर आया। मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लोगों की कतार दिखी। गाजियाबाद में मतदान के लिए 29.41 लाख मतदाता रजिस्टर्ड थे।

सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद नजर आए जवान
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था में जवान मुस्तैद नजर आए। मतदान केंद्रों पर तैनात पुलिसकर्मी भी मतदाताओं की मदद करते देखे गए। खास तौर से शारीरिक अक्षम या बुजुर्ग मतदाताओं की पुलिसकर्मियों ने खूब मदद की और वोट डलवाने में सहयोग किया। कवि नगर स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करने आए एक बुजुर्ग को महिला पुलिसकर्मी हाथ पकड़कर मतदान केंद्र के अंदर तक लेकर गई।

गाजियाबाद लोकसभा में मतदान प्रतिशत लगभग  49.76
9:00 बजे ... 12.80 प्रतिशत
11:00 बजे ...23.19 प्रतिशत
01:00 बजे ...33.94 प्रतिशत
03:00 बजे ...41.13 प्रतिशत
07 बजे तक ..49.76 प्रतिशत

Also Read