Sonbhadra news : जिला जेल अधीक्षक ने गरीब बिटिया की शादी के लिए दान में दिया एक माह का वेतन

UPT | जेल अधिक्षक को सम्मानित करते हुए

May 24, 2024 22:56

जिला जेल के अधीक्षक ने नक्सल प्रभावित गांव की एक बेटी की शादी में मदद के लिए अपना एक माह का वेतन दान में दिया है...

Sonbhadra News (Gyan Prakash Chaturvedi) : जिला जेल के अधीक्षक ने नक्सल प्रभावित गांव की एक बेटी की शादी में मदद के लिए अपना एक माह का वेतन दान में दिया है। यह जानकारी योग गुरु अजय पाठक ने शुक्रवार को दी है। उनके इस कार्य से लोग उनकी काफी सराहना कर रहें है। 

हर संभव मदद का आश्वासन
अजय पाठक ने बताया कि सोनभद्र की चोपन ब्लाक के नक्सल प्रभावित गांव की बेटी की शादी में बेटी के परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन जेल अधीक्षक सौरव श्रीवास्तव ने दिया है। पतंजलि योगपीठ के आग्रह पर यह मदद जिला जेल अधीक्षक ने दिया है। 

अन्य अधिकारियों और समाजसेवियों से भी मिला मदद का आश्वासन
इस मौके पर अन्य अधिकारियों और समाजसेवियों से भी मदद का आश्वासन मिला है। सामाजिक पहल पर जेल अधीक्षक ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस मौके पर जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव, समाजसेवी अनिल सिंह, अमित उपाध्याय, लेखपाल राजेश मिश्रा सभी ने मदद का आश्वासन दिया।

Also Read