Rampur News : ग्रीस की राजधानी एथेंस में भारतीय राजदूत रुद्रेंद्र टंडन के साथ पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां, रामपुर फूड इवेंट को लेकर हुई बातचीत

UPT | भारतीय राजदूत रुद्रेंद्र टंडन के साथ पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां

Jul 27, 2024 23:10

ग्रीस में भारतीय राजदूत रुद्रेंद्र टंडन से पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर बातचीत की, जिनमें रामपुर फूड फेस्टिवल का आयोजन भी शामिल...

Short Highlights
  • ग्रीस में भारत के राजदूत से नवेद मियां की विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर चर्चा
  •  एथेंस स्थित दूतावास में राजदूत रुद्रेंद्र टंडन ने किया पूर्व मंत्री का स्वागत
  •  ग्रीस की राजधानी में रामपुर फूड इवेंट के आयोजन को लेकर हुई बातचीत
Rampur News : ग्रीस में भारतीय राजदूत रुद्रेंद्र टंडन से पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर बातचीत की, जिनमें रामपुर फूड फेस्टिवल का आयोजन भी शामिल है। रामपुर रियासत के शाही दस्तरख्वान का यह कार्यक्रम साइप्रस के बाद होगा।

पिछले एक साल से एथेंस में हैं
ग्रीस की राजधानी एथेंस में भारतीय दूतावास में राजदूत रुद्रेंद्र टंडन ने नवेद मियां का स्वागत किया। राजदूत के पास सफदरजंग एयरपोर्ट फ्लाइंग स्कूल से ग्लाइडिंग पायलट का लाइसेंस भी है। वह पिछले एक साल से एथेंस में हैं। पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि सितंबर 2020 में रुद्रेंद्र टंडन को अफगानिस्तान में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया था। इससे पहले वो 2018 में आसियान सचिवालय में भारत के राजदूत थे। वो 1994 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए थे। रुद्रेंद्र टंडन ने फ्रांस के पेरिस, अल्जीरिया के अल्जीयर्स, अफगानिस्तान के काबुल और रूस के मॉस्को में भारतीय दूतावासों में अपनी सेवाएं दी हैं।

वह अफगानिस्तान के जलालाबाद में भारत के महावाणिज्यदूत के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। भारत में रहते हुए उन्होंने अवर सचिव (पाकिस्तान), प्रधानमंत्री कार्यालय में निदेशक, निदेशक (पाकिस्तान), जेएस (पीएआई) और संयुक्त सचिव (यूएनपी) के रूप में कार्य किया है।

Also Read