Rampur News : समर कैंप के अंतिम दिन विद्यार्थियों ने खेलकूद में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

UPT | खेलकूद के दौरान छात्र-छात्राएं।

May 21, 2024 23:27

जूनियर वर्ग में साहेबप्रीत, यश कश्यप, जितेन्द्र, ओम रूहेला, सूरज देवेश ने विजय प्राप्त की। सब जूनियर वर्ग में अरमान, हैदर, आलोक, प्रिंस यादव, लक्ष्य भारद्वाज अंश, मो इरफ़ान आदि विजयी रहे।

Rampur News : मिलक एसआरएम इंटर कॉलेज में आयोजित समर कैंप के अंतिम दिन मंगलवार को मां शारदे के परिसर में उनकी पूजा-अर्चना के बाद सभी विद्यार्थी खेल मैदान में प्रतियोगिताओं के लिए पहुंच गए। सभी उत्साह से भरे हुए थे। प्रधानाचार्य दयालु शरण शर्मा एवं प्रबंधक अक्षत सिंघल ने सर्वप्रथम टॉस उछालकर कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत की। इसके बाद अन्य प्रतियोगिताएं चेयर रेस, अंत्याक्षरी, रस्साकसी आदि प्रतियोगिताएं हुईं। इनमें छात्रों को सब जूनियर, जूनियर, सीनियर ग्रुपों में रखा गया। इनमें सर्वप्रथम कबड्डी (सीनियर वर्ग) में शोभित, मोनू संजू, रविन्द्र, शनि, जीशान मनीष, उमेश ने विजय प्राप्त की।

जूनियर वर्ग में साहेबप्रीत, यश कश्यप, जितेन्द्र, ओम रूहेला, सूरज देवेश ने विजय प्राप्त की। सब जूनियर वर्ग में अरमान, हैदर, आलोक, प्रिंस यादव, लक्ष्य भारद्वाज अंश, मो इरफ़ान आदि विजयी रहे। चेयर रेस में अनुप्रिया, इफरा, साक्षी, लव्य भारद्वाज आदि विजेता रहे। जूनियर वर्ग अंत्याक्षरी में ज्योति, खिजरा, मोनिका, इफरा, अंश, अमन, मानवी, अलका, अनुप्रिया विजयी रहीं। सीनियर वर्ग में अंत्याक्षरी में दिव्या, प्रियांशी, साक्षी, सुहानी, तान्या, सलौनी, वंशिका शिवानी, अंशिका, मानसी, प्रतीक्षा, ममता, यशी गुप्ता, सुषमा आदि विजयी रहे। रस्साकसी में समस्त छात्र /छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

एसआरएम लिटिल हार्ट में भी आज बैलून रेस, चेयर रेस, आर्ट एंड क्राफ्ट, चेयर पेपर बॉल में ईशता याशु प्रथम सोनाक्षी सिदरा, चरन कमल, मानवी द्वितीय तथा वन्दना नन्दनी इबांकी तृतीय स्थान पर रहीं । प्रतियोगिता समाप्ति के बाद सभी छात्र/छात्राओं को जलपान कराया गया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के समस्त पदाधिकारी गण संजय सिंघल, बबिता सिंघल, शिखर सिंघल, अनु सिंघल, पंखुरी सिंघल, एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। अन्त में प्रधानाचार्य दयालु शरण शर्मा ने छात्र/छात्राओं को उत्साह से प्रतिभाग करने के लिए बधाई देते हुए ग्रीष्मकालीन गृहकार्य को पूर्ण करने के निर्देश देकर छात्र-छात्राओं के ग्रीष्मावकाश की घोषणा की। 

Also Read