Rampur News : एस आर एम इन्टर कॉलेज में समर कैम्प का शुभारंभ

UPT | खेलकूद के दौरान हरी झंडी दिखाते हुए

May 20, 2024 19:27

सर्वप्रथम दौड़ प्रतियोगिता (सव जूनियर बालक वर्ग) मे आदर्श प्रथम जुहेव खांन द्वितीय विवेक तृतीय स्थान पर रहे, (जूनियर बालक वर्ग) में देवांश…

Rampur News : मिलक सोमवार को एस० आर० एम० इण्टर कॉलिज में  द्विदिवसीय समर कैम्प का शुभारम्भ प्रबन्धक अक्षत सिंघल, प्रधानाचार्य दयालु शरण शर्मा जी ने सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रथम दिवस में दौड़, खो-खो, वॉलीबॉल, डम्बसराज आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओ का शुभारम्भ प्रबन्धक अक्षत सिंघल ने हरी झण्डी दिखाकर किया। इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक संजय सिंघल एवं बबीता सिंघल भी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम दौड़ प्रतियोगिता (सव जूनियर बालक वर्ग) मे आदर्श प्रथम जुहेव खांन द्वितीय विवेक तृतीय स्थान पर रहे, (जूनियर बालक वर्ग) में देवांश पाण्डेय प्रथम, यश शर्मा द्वितीय तथा यश यादव तृतीय स्थान पर रहे, सीनियर बालक वर्ग शोभित प्रथम, आलोक यादव द्वितीय, नितिन कुमार तृतीय स्थान पर रहे, (जूनियर बालिका वर्ग) खिजरा प्रथम, रमन दीप कौर द्वितीय, इन्दु तृतीय, स्थान पर रही, सीनियर बालिका वर्ग ममता प्रथम, मुस्कान द्वितीय तथा सलौनी तृतीय स्थान पर रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में ऋषि, सचिन, शबाब, अंकुश, गौरव यादव, मो० कैफ, विवेक ने प्रथम स्थान, सीनियर वर्ग में जीशान, शोभित, मनीश, मोबिश, साहिल, रामबाबू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, (सब जूनियर बालक वर्ग (खो - खो) मो कैफ, प्रशान्त, अरशद, शबाब, आशू, अरमान, तेन्दुलकर, मोहित कुमार, गौरव विजयी रहे (जूनियर वर्ग बालिका वर्ग) इन्दु, फाबियानूर, शगुन, संध्या, ज्योति, सृष्टि, सुधा, शिवानी विजेता रही डम्बसराज गेम्स में नन्दिनी, कशिश, संजना, दिव्या, प्रियांशी, साक्षी, अनुप्रिया, अलका, मानवी, शिफा , निशि गुप्ता, मानसी, सुहानी गंगवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । एस० आर० एम० लिटिल हार्ट में छात्र/छात्राओं ने फ्रॉग रेस में सुहेल प्रथम, युग द्वितीय, एलेक्स तृतीय स्थान पर रहे सुलेख प्रतियोगिता में याशु, मानवी, आर्यन, काव्या ने प्रतिभाग किया, डांस में मानवी वन्दना, माही, चेयर रेस में चरन कमल रितेश आदि रहें। प्रधानाचार्य ने आरम्भ में ही छात्र/छात्राओं को प्रतियोगिता के निर्देश दिए और कहा कि खेल प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा रखिए ईर्ष्या नहीं। मैदान में सभी भाई-बहन हैं इस भावना को मन में रखते हुए स्वयं जीतने का भरसक प्रयास करें लेकिन किसी को हराने का नहीं कार्यक्रम के अन्त में सभी विजयी छात्र/छात्राओं को बधाई दी शेष सभी छात्र छात्राओं को भी सांत्वना पूर्ण आशीर्वाद दिया इस अवसर पर कपिल पाण्डेय, विजय शर्मा, गौरव शर्मा, महेन्द्र, विजयपाल, शिशुपाल, शम्भू दयाल, यशवन्त, लालबहादुर, परमानन्द कश्यप, अनिल कुमार सिंह, बेबी रस्तोगी, शिवानी शर्मा, प्रज्ञा गंगवार, सुनीता नेहा, साक्षी पाण्डे, प्रतीक्षा, सपना, शिल्पी, रुचिका आदि लोग उपस्थित रहे।

Also Read