Rampur News : व्यापार मंडल ने शहीद व्यापारियों को पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

UPT | व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि।

May 27, 2024 00:43

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा ने कहा कि व्यापारी हितों के लिए संघर्षशील रहते हुए पुलिस की गोलियों की परवाह ना कर कर्तव्य वेदी पर शहीद हुए व्यापारियों की याद में शहीद दिवस मनाया जाता है।

Rampur News : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, रामपुर द्वारा पूर्व वर्षों की भांति प्रदेश के सभी 75 जिलों सहित रामपुर में भी आज 26 मई को शहीद दिवस कार्यक्रम कर व्यापारियों की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हुये व्यापारी साथियों को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। शहीदों की पुण्य स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर तथा शहीदों की नाम पट्टिका सूची के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई।

शहीद हुए व्यापारियों की याद में मनाया जाता है शहीद दिवस
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा ने कहा कि व्यापारी हितों के लिए संघर्षशील रहते हुए पुलिस की गोलियों की परवाह ना कर कर्तव्य वेदी पर शहीद हुए व्यापारियों की याद में शहीद दिवस मनाया जाता है। हमारे जो भी व्यापारी साथी अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग आंदोलनों में शहीद हुए हैं उन सभी शहीद व्यापारियों को मैं शत शत नमन कर अपनी ओर से, अपने सभी साथियों की ओर से, और अहले रामपुर के व्यापारी समाज की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

ये व्यापारी हुए थे शहीद
हमारे ऐसे बहादुर साथी जो व्यापार मंडल के लिए शहीद हो गए जिनमें स्वर्गवासी हरिश चंद्र अग्रवाल जी लखनऊ 26 मई1979, स्वर्गवासी हरिशंकर अग्रवाल जी बुलंदशहर 18 जुलाई 1986, स्वर्गवासी नित्यानंद कौशिक जी बुलंदशहर 18 जुलाई 1986, स्वर्गवासी अशोक कुमार खंडेलवाल जी पट्टी प्रतापगढ़ 19 जनवरी 1988, स्वर्गवासी लवकेश ओमर जी कानपुर 15 अगस्त 1990,  मुन्ने मियां जी एटा 23 दिसंबर 1993, स्वर्गवासी अशोक राय जी मुफ्तीगंज जौनपुर 14 सितंबर 1993, स्वर्गवासी कमल जैन जी गाजियाबाद 2 अप्रैल 1995, स्वर्गवासी रमेश बिंदल जी कासगंज 27 अप्रैल 1995, स्वर्गवासी अजय गुप्ता जी हरिद्वार 22 सितंबर 1995, स्वर्गवासी अमित गुप्ता जी मैनपुरी 1995,  स्वर्गवासी राकेश पवार जी मुजफ्फरनगर 1 अप्रैल 2003, स्वर्गवासी गोपाल पोद्दार अक्टूबर अप्रैल 2003 प्रमुख हैं। इन बहादुर व्यापारी साथियों के चरणों में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के करोड़ों करोड़ व्यापारी  श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। इन अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम इनके बलिदान को हमेशा याद रखें और उनके बलिदान के फलस्वरूप प्राप्त व्यापारी हित के मार्ग का निरंतर स्मरण और अनुसरण करते रहें।

पाँच पूर्व पदाधिकारियों को व्यापार मंडल का अंगवस्त्र (पटका) पहना करसम्मानित किया गया
आज के शहीद स्मृति दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, रामपुर के पाँच पूर्व पदाधिकारियों को व्यापार मंडल का अंगवस्त्र (पटका) पहना कर, माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया तथा उपस्थितों को श्री सुभाष नंदा "भैया जी", श्री संजीव अग्रवाल जी, श्री सलीमुल बारी साहब, श्री असद उल हक क़ैस साहब, सरदार गुरजीत सिंह आहूजा जी के द्वारा रामपुर में लगभग 30-40 वर्षों पहले ही विभिन्न पदों पर रहते हुए व्यापार मंडल संगठन के माध्यम से उस कठिन समय में जबकि प्रताड़ित किये जाने के भय से कोई पदाधिकारी बनने का साहस ही नहीं कर पाता था उस समय भी पूर्ण सक्रियता और निर्भीकता से इनके द्वारा बिना संकोच व्यापारियों की तन मन धन से सेवा किये जाने की जानकारी दी गई और इनके योगदान को उल्लेखित करते हुए सभी को सम्मानित किया गया।

ये लोग रहे मौजूद
जिला महामंत्री श्री शाहिद शम्सी, नगर अध्यक्ष शुएब मोहम्मद खान, हारिस शमसी, प्रदीप खंडेलवाल, मुकेश आर्य जिला उपाध्यक्ष, सुदेश यादव, नगर उपाध्यक्ष नजमी खान मेडिकल एसोसिएशन, राजीव जी, नूर मोहम्मद खान, बिलाल शम्सी, इमरान सलीम, उज्जैर अहमद, शाकेब अहमद, राम गुप्ता, पुष्कर अग्रवाल, साउद शमसी, फैसल हबीब काशिफ, अर्शी शमसी, अनिल अरोड़ा, हरीश अरोड़ा, तौसीफ खान, मोहसिन खान,  चंद्र प्रकाश रस्तोगी, आदि पदाधिकारियों समेत तमाम व्यापारी भारी संख्या में मौजूद रहे।

Also Read