Rampur News : नए विद्युत पोल लगाए जाने से व्यापारियों को दिक्कत, व्यापार मंडल ने ज्ञापन सौंपा

UPT | ज्ञापन सौंपते व्यापारी

May 20, 2024 14:53

व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष  शैलेंद्र शर्मा ने बोलते हुए कहा रामपुर विद्युत विभाग द्वारा नगर के विभिन्न बाज़ारों एवं  क्षेत्रों में मनमाने ढंग से और व्यापारियों एवं आम जन को बिना विश्वास में लिए…

Rampur News : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं रामपुर जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं व्यापारियों के साथ पनवाडीया बिजली घर पर विद्युत अधीक्षण अभियंता की गैर मौजूदगी में, एस ,डी,ओ, सचिन रस्तोगी और एस, ओ, प्रेम कुमार को ज्ञापन सौंपा।

सड़क पर नये पोल खड़े किए जाने से हो रहा अतिक्रमण
व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष  शैलेंद्र शर्मा ने बोलते हुए कहा रामपुरविद्युत विभाग द्वारा नगर के विभिन्न बाज़ारों एवं  क्षेत्रों में मनमाने ढंग से और व्यापारियों एवं आम जन को बिना विश्वास में लिए तथा बिना किसी पूर्व सूचना के जिस प्रकार सड़क पर नये पोल खड़े किए जा रहे हैं तथा तार बदलने का कार्य किया जा रहा है जिस से  सड़कों पर अतिक्रमण हो रहा है तथा जिस प्रकार घरों और दुकानों से सटा कर 11000 वोल्ट की घातक लाइन को बनाया जा रहा जिस के चलते जान माल की हानि होने की प्रबल आशंका है।

 शहर के बजारों के अंदर का हाल बेहाल
गलत तरीके से विद्युत पोल लगाए जा रहे हैं जो की रोड को तंग कर रहे हैं। जिससे रोड पर अतिक्रमण हो रहा है और व्यापारियों की दुकान के आगे विद्युत पोल लगाए जा रहे हैं जिससे उसकी दुकानें भी छुप रही है और रोड भी तंग हो रही है। बहुत से व्यापारियों के बिजली मीटर जो खराब हो गए हैं उन्होंने अपने मीटर बदलने के लिए कई महीने  से एप्लीकेशन भी दे रखी है उनके आज तक नए मीटर नहीं लग पाए हैं। 
बहुत से व्यापारियों की यह शिकायत है बिजली के बिलों को बढ़ाकर भेजा जा रहा है। उसके बाद व्यापारी बिजली घर के चक्कर लगाकर थक चुका है लेकिन उसके बिजली के बिल आज तक सही नहीं हो पाए हैं। कुछ जगह विद्युत कटौती से व्यापारी बहुत परेशान हैं। बजारों के अंदर सुबह से शाम तक बिजली की आंख मिचौली होती रहती है। कई कई घंटे तक सप्लाई बंद रहती है और बिजली घरों के फोन तक नहीं उठाते। गर्मी का समय है ग्राहक दिन में नहीं निकल रहा है और शाम को थोड़ा बहुत ग्राहक बाजार आता है, तो बिजली नहीं होने की वजह से वह भी चला जाता है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रामपुर विद्युत प्रशासन से यह मांग करता है किआज दिए गए ज्ञापन में जो व्यापारियों को समस्याएं आ रही हैं उसको जल्द से जल्द अति शीघ्र दूर किया जाए।

इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री शैलेंद्र शर्मा, जिला महामंत्री श्री शाहिद शम्सी, नगर अध्यक्ष श्री शोएब मोहम्मद खान, मीडिया प्रभारी मोहम्मद हारिस शमसी, जगन्नाथ चावला, प्रदीप खंडेलवाल, हरीश अरोड़ा, शाहकैब अहमद, इमरान सलीम, बिलाल शमसी, उज्जैर अहमद, साउद शमसी, फैसल हबीब, राम गुप्ता, मुकेश आर्य, अनिल अरोड़ा, तौसीफ खान, मोहसिन खान, वाजिद अली, चंद्र प्रकाश रस्तोगी, इरफान उस्ताद, कामरान फुरकान आदि मौजूद थे।

Also Read