अवध ओझा पटपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे : आम आदमी पार्टी ने जारी की लिस्ट, मनीष सिसोदिया की सीट बदली

UPT | अवध ओझा

Dec 09, 2024 13:43

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस बार दिल्ली के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री, मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव किया गया है...

New Delhi News : उत्तर प्रदेश से गहरा संबंध रखने वाले मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर और आईएएस कोचिंग के शिक्षक अवध ओझा दिल्ली के पटपड़गंज से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस बार दिल्ली के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री, मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव किया गया है। अब वह पटपड़गंज के बजाय जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतरेंगे। वहीं, पटपड़गंज से अवध ओझा को टिकट दिया गया है, जो हाल ही में आप पार्टी में शामिल हुए हैं।

पिछली बार मुश्किल से मिली थी जीत
दरअसल, मनीष सिसोदिया की सीट बदलने का यह निर्णय पार्टी का सबसे अहम कदम रहा है। पिछली बार पटपड़गंज से सिसोदिया को बड़ी मुश्किल से जीत मिली थी और इस बार उन्हें जंगपुरा से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, पटपड़गंज से अवध ओझा को मैदान में उतारा गया है, जो हाल ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।
इन तीन नामों की लंबे समय से थी चर्चा
आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी की है, जिसमें तीन प्रमुख उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जो लंबे समय से चर्चा में थे। इनमें पहला नाम शिक्षाविद् अवध ओझा का है, जिनके बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं। अब यह तय हो गया है कि वे मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से चुनावी मैदान में उतरेंगे। सिसोदिया इस सीट से तीन बार विधायक चुने गए थे, लेकिन पिछले चुनाव में उन्हें बहुत कम अंतर से जीत मिली थी, जिसके बाद उनकी सीट को लेकर कई चर्चाएं शुरू हो गई थीं।



पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम
वहीं दूसरा नाम प्रवेश रतन का है, जो जाटव समुदाय से आते हैं और हाल ही में बीजेपी से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। पिछला चुनाव उन्होंने बीजेपी के टिकट पर पटेल नगर सीट से लड़ा था, लेकिन AAP के राजकुमार आनंद से हार गए थे। अब राजकुमार आनंद ने AAP छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है। तीसरे उम्मीदवार जितेंद्र सिंह शंटी हैं, जिनका नाम कोरोना महामारी के दौरान सुर्खियों में था। शंटी ने पिछला चुनाव बीजेपी के टिकट पर शाहदरा से लड़ा था, लेकिन उन्हें AAP के रामनिवास गोयल से हार मिली थी। अब गोयल ने चुनावी राजनीति से संन्यास ले लिया है। इसके अलावा, AAP की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था, जिनमें छह उम्मीदवार हाल ही में कांग्रेस और बीजेपी से पार्टी में शामिल हुए थे।

कौन हैं अवध ओझा
अवध ओझा का असली नाम अवध प्रताप ओझा है, लेकिन उन्हें छात्रों के बीच 'ओझा सर' के नाम से जाना जाता है। वह एक प्रसिद्ध यूट्यूबर और एजुकेटर हैं, जिनका जन्म 3 जुलाई 1984 को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुआ था। उनके पिता, श्रीमाता प्रसाद ओझा, एक पोस्टमास्टर थे और उनकी मां वकील थीं। कहा जाता है कि उनके पिता ने अपनी जमीन बेचकर अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए पैसे जुटाए। अवध ओझा सोशल मीडिया पर अपनी अनूठी शिक्षण शैली के कारण काफी लोकप्रिय हो गए हैं और 'ओझा सर' के नाम से उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है।

ये भी पढ़ें- पूरे देश में आईआरसीटीसी की सेवाएं ठप : तत्काल टिकट बुकिंग पर बुरा असर, सर्वर बंद होने से लाखों लोग परेशान

Also Read