व्हाट्सएप पर मिलेगा ब्लू टिक : अब वेरिफाइड अकाउंट की होगी पहचान, मार्क जुकरबर्ग ने की घोषणा

UPT | व्हाट्सएप पर मिलेगा ब्लू टिक

Jun 08, 2024 12:38

सोशल मीडिया कंपनी मेटा के फाउंडर ने व्हाट्सएप बिजनेस (WhatsApp Business) यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी है। मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की है कि अब जल्दी ही इंस्टाग्राम और फेसबुक के बाद अब व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स को भी ब्लू टिक मिलेगा...

New Delhi : सोशल मीडिया कंपनी मेटा के फाउंडर ने व्हाट्सएप बिजनेस (WhatsApp Business) यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी है। मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की है कि अब जल्दी ही इंस्टाग्राम और फेसबुक के बाद अब व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स को भी ब्लू टिक मिलेगा, इसके साथ ही कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सपोर्ट जारी कर रही है।

कैसे काम करेगा एआई मॉडल
मेटा ने हाल ही में अपने एआई मॉडल Llama-3 AI को WhatsApp के लिए रिलीज किया है। यह नया एआई टूल, जो कुछ ही उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध है। यह चैटजीपीटी की तरह काम करता है और यूजर्स को विभिन्न सवालों का उत्तर देने और एआई फोटो बनाने की सुविधा प्रदान करता है। इसे अब WhatsApp बिजनेस अकाउंट के लिए भी उपलब्ध किया गया है, जिससे ग्राहकों को तुरंत समाधान मिलेगा।

व्हाट्सएप बिजनेस के लिए उपलब्ध
इस नए फीचर को भारत और सिंगापुर में लॉन्च किया जा रहा है, ब्राजील में भी जल्द ही उपलब्ध होगा। साथ ही, WhatsApp यूजर्स को ब्लू टिक मिलेगा। जो केवल व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंटों के लिए होगा और जो उपयोगकर्ता के प्रोफाइल नेम के साथ दिखेगा, जिससे ब्रांड की पहचान होगी। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो व्यावसायिक और ग्राहकों के बीच संचार को सुगम बनाने में मदद करेगा। फिलहाल ब्लू टिक व्हाट्सएप चैनल पर दिख रहे हैं।

मार्क जुकरबर्ग ने दी खुशखबरी
मार्क जुकरबर्ग ने कंपनी के एनु्अल कन्वर्सशन इवेंट में साओ पाओलो ब्राजील में नए बदलाव की घोषणा की और इसे अब भारत में भी लागू किया जाएगा। यह भारत के अलावा यह फीचर ब्राजील, इंडोनेशिया और कोलंबिया में रोलआउट किया जा रहा है। इस फीचर के साथ यूजर्स को ब्लूटिक खरीदने का विकल्प मिलेगा और बदले में वेरिफिकेशन स्टेटस दिया जाएगा।

Also Read