UPPCS का फाइनल रिजल्ट घोषित : देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने मारी बाजी, रिकॉर्ड 8 महीने और 9 दिन में जारी हुआ परिणाम

Uttar Pradesh Times | उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग।

Jan 23, 2024 23:50

चयनित अभ्यर्थियों में 167 पुरुष और 84 महिलाएं (33.46 फीसदी) हैं। पीसीएस-2023 की टॉप टेन मेरिट में आठ पुरुष एवं दो महिला और टॉप 20 मेरिट में 13 पुरुष एवं सात महिलाएं शामिल हैं।

Short Highlights
  • प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे और हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे
  • महिला वर्ग में मेरठ की शुभि गुप्ता ने पहला स्थान हासिल किया
Prayagraj News : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने मंगलवार को रिकॉर्ड 8 महीने और 9 दिन में राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2023 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। दूधा मोहल्ला, देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने परीक्षा में पहला रैंक हासिल किया है। वहीं, प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय मेरिट में दूसरे और हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर हैं।

महिलाओं ने मारी बाजी
चयनित अभ्यर्थियों में 167 पुरुष और 84 महिलाएं (33.46 फीसदी) हैं। पीसीएस-2023 की टॉप टेन मेरिट में आठ पुरुष एवं दो महिला और टॉप 20 मेरिट में 13 पुरुष एवं सात महिलाएं शामिल हैं। महिला वर्ग में मेरठ की शुभि गुप्ता अव्वल हैं, जबकि मेरिट में उन्हें सातवां स्थान मिला है। 19 प्रकार के पदों के लिए 251 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है। आयोग ने 8 माह 9 दिन में परिणाम देकर नया रिकॉर्ड बनाया है। 

ओबीसी श्रेणी के 77 अभ्यर्थियों का हुआ है चयन
चयनितों में ओबीसी श्रेणी के 77, एससी श्रेणी के 55 और एसटी श्रेणी के दो अभ्यर्थी शामिल हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित एक पद और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित एक पद यानी दो पद संगत श्रेणी में उपयुक्त अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण खाली रह गए। आयोग ने इन दोनों पदों के पुनर्विज्ञापन की संस्तुति की है।

14 मई 2023 को हुई थी प्रारंभिक परीक्षा
पीसीएस-2023 की प्रारंभिक परीक्षा 14 मई 2023 को हुई थी। इसके लिए 565459 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 345022 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। आयोग ने 26 जून 2023 को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया था, जिसमें 4047 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था।

26 सितंबर 2023 से शुरू हुई मुख्य परीक्षा
प्रयागराज और लखनऊ के केंद्रों में 26 से 29 सितंबर तक मुख्य परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 3658 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और इनमें से 451 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया था। इंटरव्यू 8 से 12 जनवरी तक हुए। आयोग ने इंटरव्यू के बाद 11वें दिन अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया।

इनका भी हुआ है चयन
चौथा स्थान पर शिव प्रताप और पांचवें पर बहराइच के मनोज कुमार भारती चयनित हुए हैं। छठे स्थान पर चित्रकूट के पवन पटेल का चयन हुआ है। सातवें स्थान पर मेरठ की शुभी गुप्ता का सिलेक्शन हुआ है। आठवें स्थान पर अयोध्या की निधि हैं। नौवें स्थान पर बिहार के बक्सर जिले के हेमंत का चयन हुआ है। दसवें पर कासगंज के महादेव उपाध्याय हैं। 11वें स्थान पर जौनपुर की श्वेता सिंह और 12वें पर लखनऊ की अंजनी यादव का सिलेक्शन हुआ है।

एक नजर इस परीक्षा पर
पंजीकृत अभ्यर्थी : 5 लाख 65 हजार 459
प्रारम्भिक परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी : 3 लाख 45 हजार 22
मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थी : 4 हजार 47
अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थी : 251
 

Also Read