Prayagraj News : 22 स्टेशनों पर लगाई गईं 50 बॉटल क्रसिंग मशीनें, पर्यावरण अनुकूल प्लेटफार्म...

UPT | प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर लगी बॉटल क्रशिंग मशीन।

Jun 06, 2024 15:18

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज कोका कोला एसएलएमजी के सीएसआर फंड से प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर तीन बॉटल क्रशिंग मशीनें लगाई गईं। प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर दो और प्लेटफार्म ...

Short Highlights
  • 150 ग्रीन प्वाइंट से टोपी, 350 से राउंड नेक टीशर्ट, 500 से मिलेगी पोलो टीशर्ट।
  • 22 स्टेशनों पर 50 बॉटल क्रशिंग मशीनें लगाने अनुमति मिली। 
Prayagraj News : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज कोका कोला एसएलएमजी के सीएसआर फंड से प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर तीन बॉटल क्रशिंग मशीनें लगाई गईं। प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर दो और प्लेटफार्म नंबर छह पर एक बॉटल क्रशिंग मशीन स्थापित की गयी है। ये मशीनें कोका कोला एसएलएमजी की सहायक कंपनी बायोक्रक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से दी गई हैं। प्रयागराज के मण्डल रेल प्रबन्धक हिमांशु बडोनी ने कहा कि मशीनों के स्थापित होने से स्टेशनों को पर्यावरण अनुकूल बनाने में मदद मिलेगी। स्टेशनों पर प्लास्टिक बोतल का सही तरीके से निस्तारण हो सकेगा। मशीनों में बोतल क्रशिंग से एकत्रित प्लास्टिक से अन्य उत्पाद बनाए जाएंगे। 

पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में मिलेगी मदद 
इस प्रयास से रेलवे स्टेशनों को पर्यावरण अनुकूल बनाने और स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक हिमांशु शुक्ला ने कहा कि कोका कोला एसएलएमजी के सहयोग से सीएसआर फण्ड के अंतर्गत प्रयागराज मण्डल के 22 स्टेशनों पर कुल 50 बॉटल क्रसिंग मशीनें लगाए जाने की अनुमति दी गयी थी। जिसमें से 3 बॉटल क्रशिंग मशीनें प्रयागराज जंक्शन पर स्थापित कर दी गयी हैं। यह बॉटल क्रशिंग मशीनें प्रयागराज मण्डल में 45 दिनों में स्थापित कर दी जाएंगी।

बोतल क्रश करके जीते इनाम
बायोक्रक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उपहार स्वरूप एक बोतल क्रश करने पर व्यक्ति को एक ग्रीन प्वाइंट मिलेगा। 150 ग्रीन प्वाइंट से एक टोपी, 350 ग्रीन प्वाइंट से राउंड नेक टीशर्ट, 500 ग्रीन प्वाइंट से एक पोलो टीशर्ट और 1000 ग्रीन प्वाइंट से एक लैपटॉप बैग मिलेगा। यह प्वाइंट बॉयोक्रक्स एप में मशीन पर उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर से एकत्र हो जाएंगे। एप को बॉटल क्रशिंग मशीन पर उपलब्ध क्यूआर कोड या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। 

प्रयागराज जंक्शन पर लगेंगी दस मशीनें
50 बॉटल क्रशिंग मशीनों में से प्रयागराज जंक्शन पर 10, कानपुर सेंट्रल पर 10, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, इटावा, टूंडला स्टेशन पर दो मशीनें लगेंगी। इसी प्रकार अलीगढ़ जंक्शन स्टेशन पर 4, मानिकपुर स्टेशन पर एक, सूबेदारगंज स्टेशन पर 2, फतेहपुर स्टेशन पर 2, कानपुर अनवरगंज, खुर्जा, दादरी, सोनभद्र, चुनार, पनकीधाम, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, मैनपुरी, विंध्याचल व नैनी स्टेशन पर एक-एक, गोविंदपुरी स्टेशन पर 2 मशीन लगायी जाएंगी।

Also Read