नहीं बदलेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट का नाम? : 2020 के फैसले का हवाला से सवालों में घिरे वकील, कल होगी सुनवाई...

UPT | इलाहाबाद हाईकोर्ट

Jul 03, 2024 18:19

खंडपीठ ने नाम बदलकर के मामले में सुनवाई के दौरान जानना चाहा कि पांडे ने अपने नाम से पहले दायर की गई एक समान याचिका के खारिज होने का तथ्य क्यों नहीं बताया। यह पूर्व याचिका, जो 2020 में खारिज कर दी गई थी

Prayagraj News : इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका पर सुनवाई दौरान एक रोचक वाक्य देखने को मिला। दरअसल, यह याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट का नाम बदलकर "उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट" करने की मांग कर रही थी। जिसके बाद कोर्ट ने ऐसे सवाल किए कि याचिकाकर्ता और वकीलों के पास मनगढ़ंत जवाबों के इलावा कहने को कुछ नहीं रहा।

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की अहम टिप्पणी : पति पत्नी की चरित्रहीनता साबित करने के लिए बच्चों का नहीं करा सकता डीएनए टेस्ट

पारदर्शिता न रखने पर उठे सवाल
न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने इस मामले की सुनवाई की। उन्होंने याचिकाकर्ता के वकील अशोक पांडे से एक महत्वपूर्ण सवाल पूछा। न्यायाधीशों ने जानना चाहा कि पांडे ने अपने नाम से पहले दायर की गई एक समान याचिका के खारिज होने का तथ्य क्यों नहीं बताया। यह पूर्व याचिका, जो 2020 में खारिज कर दी गई थी, जिसमें अदालत का नाम बदलकर "प्रयागराज उच्च न्यायालय" या "उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय" करने की मांग कर रही थी।



वकील ने दिए मनगढ़ंत जवाब
इस सवाल के जवाब में वकील पांडे ने स्वीकार किया कि वे पिछली याचिका के खारिज होने के तथ्य को भूल गए थे। उन्होंने यह भी माना कि नई याचिका दायर करते समय उन्हें इस महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा करना चाहिए था। यह स्थिति न्यायिक प्रक्रिया में सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता के महत्व को दर्शाती है।

ये भी पढ़ें : घरेलू हिंसा पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : हालात के अनुसार महिला मांग सकती है अतिरिक्त सुरक्षा... जानिए क्या है कानून...

याचिका पर कल होगी सुनवाई
न्यायालय ने वकील के स्पष्टीकरण को ध्यान में रखते हुए मामले की अगली सुनवाई 4 जुलाई, 2024 के लिए निर्धारित की। इस घटना से कई महत्वपूर्ण प्रश्न उठते हैं। क्या अदालतों के नाम बदलने से न्याय प्रणाली में कोई वास्तविक सुधार होगा? क्या यह केवल एक सतही परिवर्तन है या इसके पीछे कोई गहरा उद्देश्य है? इन प्रश्नों पर विचार करना आवश्यक है, क्योंकि वे न्यायिक सुधारों की प्रकृति और दिशा को प्रभावित कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Radha Rani Controversy : क्या है राधारानी विवाद? जिसे लेकर प्रेमानंद महाराज ने प्रदीप मिश्रा को दी माफी मांगने की सलाह...

Also Read