Prayagraj News : कांग्रेसियों ने बालसन चौराहे से शहीद स्थल तक कैंडल मार्च निकाला, संभल पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की

UPT | संभल पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता ।

Dec 06, 2024 00:53

संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसक घटना को लेकर प्रयागराज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा केंडिल मार्च निकाल कर उनके परिवार के साथ न्याय करने की मांग...

Prayagraj News : संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसक घटना के बाद पीड़ित परिवारों के लिए न्याय की मांग तेज हो गई है। इस सिलसिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बालसन चौराहे स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा से शहीद स्थल तक कैंडल मार्च निकाला। मार्च में शामिल कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।    कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने सरकार पर लगाया आरोप कैंडल मार्च के दौरान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी ने संभल की घटना को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "सरकार की नाकामी और प्रशासन की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। प्रशासन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को संभल जाने से रोकने की कोशिश कर रहा है, ताकि वहां की सच्चाई बाहर न आ सके। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के जजों द्वारा न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की।
ये भी पढ़ें : Pratapgarh News : भैरव बाबा मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, आस्था का दिखा अद्भुत नजारा
  न्याय की आवाज बुलंद करने की मांग  कैंडल मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि संभल की घटना को दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ चुप नहीं बैठेगी। इस मौके पर कांग्रेस नेता हरिकेश त्रिपाठी ने कहा, "यह केवल एक घटना नहीं, बल्कि प्रशासनिक उदासीनता का उदाहरण है। पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस हरसंभव प्रयास करेगी। फुजैल हाश्मी ने कहा, "इस घटना ने न केवल एक समुदाय, बल्कि पूरे समाज को झकझोर दिया है। कांग्रेस पार्टी हमेशा न्याय के लिए खड़ी रहेगी।"
ये भी पढ़ें : आजमगढ़ में खुला अवैध अस्पतालों का राज : फार्मासिस्ट और JNM कर रहे सिजेरियन ऑपरेशन, दो बार सीज हुए हॉस्पिटलों पर भी कार्रवाई
   मांगें और मुख्य बिंदु इस मौके पर कांग्रेस के नेताओं ने घटना की न्यायिक जांच सुप्रीम कोर्ट के जजों से कराने की मांग की गई।इसके साथ पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि घटना की सच्चाई को दबाने के सभी प्रयासों को विफल किया जाएगा।    संभल की घटना और कांग्रेस की प्रतिक्रिया गौरतलब है कि संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद वहां की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। कांग्रेस ने इस घटना को लेकर सरकार और प्रशासन की तीखी आलोचना की है। पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को रोकने से यह साफ हो गया है कि सरकार कुछ छुपाना चाहती है। कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने शहीद स्थल पर मोमबत्तियां जलाकर संभल पीड़ितों के लिए प्रार्थना की और उनकी आवाज को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। कांग्रेस ने यह साफ कर दिया कि वह इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और पीड़ित परिवारों के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।

Also Read