Varanasi News : महिला सिपाही कुलविंदर कौर के समर्थन में उठी आवाज, राष्ट्रपति के नाम भेजा पत्र

UPT | सामाजिक कार्यकर्ता सूबेदार यादव

Jun 07, 2024 19:01

 वाराणसी के सेवापुरी विकासखंड क्षेत्र के महनाग अदमापुर निवासी समाजसेवी सुबेदार सिंह यादव ने सीआईएसएफ (CISF) महिला सिपाही कुलविंदर कौर के समर्थन में...

Varanasi News : वाराणसी के सेवापुरी विकासखंड क्षेत्र के महनाग अदमापुर निवासी समाजसेवी सुबेदार सिंह यादव ने सीआईएसएफ (CISF) महिला सिपाही कुलविंदर कौर के समर्थन में शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर भेजा। पत्र में सूबेदार यादव ने कुलविंदर कौर के साथ न्याय करने की मांग की है। जिससे सैनिकों के साथ न्याय हो सकें। उन्होंने आगे कहा की अगर कुलविंदर कौर के साथ गलत हुआ तो हम लोग धरना देने के बाध्य होंगे।

सांसद कंगना रनावत को थप्पड़ मारने का है आरोप
चंडीगढ़ के एयरपोर्ट पर बीजेपी की महिला सांसद फिल्म अभिनेत्री कंगना रनावत को चेकिंग के दौरान महिला सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर पर थप्पड़ मारने का आरोप है। जिसको लेकर सूबेदार यादव ने राष्ट्रपति को एक पत्र में लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रहा हैं, जिसमें चंडीगढ एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद कंगना रनावत से सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ महिला सिपाही सेक्योरिटी चेक करने में उलझन हो गई, जो विवाद का कारण बन गया। 

कंगना रनावत देती हैं विवादित बयान
उन्होने बताया कि इस मामले में महिला सिपाही कुलविंदर कौर को सस्पेंड करके एफआईआर करते हुए गिरफ्तार करने की योजना बना रहे हैं। जबकि महिला सुरक्षा सिपाही कुलविंदर कौर अपना डियूटी निभा रही थी। कंगना रनावत अपने बयानो से हमेशा देश में उलझन ही करती हैं। कंगना रनावत ने किसी बयान में कहा कि भारत देश को आजादी 2014 में मिली हैं, उसके पहले भीख में मिली थी आजादी। किसानो को उग्रवादी, आंदोलनकर्ता 100-100  रुपये लेकर धरना प्रदर्शन करते हैं ऐसा बयान दिया था।

महिला सिपाही के साथ गलत हुआ तो देंगे धरना
कंगना रनावत हमेशा अपने बयान से विवाद ही पैदा करती हैं। राष्ट्रपति से गुहार लगाया है की महिला सिपाही कुलविंदर कौर के साथ कोई अन्याय नही होना चाहिए। आप संज्ञान लेकर कुलविंदर कौर को न्याय दिलाने का कृपा करें । जिससे सैनिकों का सम्मान बना रहे। यदि महिला सिपाही के साथ गलत हुआ तो हमलोग धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य रहेंगे।

Also Read