BHU Admission 2024 : 250 एडमिशन रद्द, खाली सीटों की संख्या 1500 तक पहुंची

UPT | Banaras Hindu University

Aug 01, 2024 07:48

पांचवें चरण की प्रवेश प्रक्रिया के बाद लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने अपना प्रवेश रद्द करा दिया है, जिससे खाली सीटों की संख्या बढ़कर 1500 तक पहुंच गई है। यह स्थिति विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए...

Short Highlights
  • लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने अपना प्रवेश रद्द करा दिया
  • खाली सीटों की संख्या बढ़कर 1500 तक पहुंच गई है
  • छात्रों का व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की ओर रुझान बढ़ता जा रहा है 
Varanasi News : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) और उससे संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। जिसमें पांचवें चरण की प्रवेश प्रक्रिया के बाद लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने अपना प्रवेश रद्द करा दिया है, जिससे खाली सीटों की संख्या बढ़कर 1500 तक पहुंच गई है। यह स्थिति विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है।

प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की ओर बढ़ रहे रुझान
इसके पीछे का मुख्य कारण छात्रों का व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की ओर बढ़ता रुझान माना जा रहा है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों का मानना है कि अधिकांश विद्यार्थी नियमित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के बजाय परफार्मिंग आर्ट्स, संगीत, टेक्सटाइल्स और प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में अधिक रोजगार के अवसर देखते हुए इन पाठ्यक्रमों की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

स्पॉट राउंड की योजना
इस स्थिति से निपटने के लिए, बीएचयू की केंद्रीय प्रवेश समिति (सीएसी) ने खाली सीटों को भरने हेतु एक स्पॉट राउंड आयोजित करने की योजना बनाई है। समिति के सदस्य प्रोफेसर राजेश कुमार के अनुसार, जैसे ही समर्थ पोर्टल की टीम एमआईएस रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी, स्पॉट राउंड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

Also Read