बीएचयू बिरला हॉस्टल में गेट से प्रवेश करते ही रंगोली से भगवान राम की आकर्षक आकृति छात्रों ने बनाई है।
Varanasi News : अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महामना की बगिया (बीएचयू ) राममय हो गई है। बीएचयू के सिंह दरवाजे से लेकर हॉस्टल और विश्वनाथ मंदिर तक जगह-जगह राम ध्वज पताका फहरा रहा है। छात्र भी जय श्री राम का जयघोष कर रहे हैं। जगह-जगह छात्रों ने रंगोली से प्रभु श्री राम की आकृति बनाई गई है।
रंगोली से भगवान राम की आकर्षक आकृति
BHU परिसर में हर ओर जय श्री राम की गूंज सुनाई दे रही है। बीएचयू बिरला हॉस्टल में गेट से प्रवेश करते ही रंगोली से भगवान राम की आकर्षक आकृति छात्रों ने बनाई है। साथ ही हॉस्टल में भगवान राम का चित्र भी जगह- जगह लगाया गया है।
22 जनवरी को होगा सुंदरकांड पाठ
बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में 18 जनवरी से शुरू पांच दिवसीय राम नाम संकीर्तन में भी विश्वविद्यालय के शिक्षक छात्र कर्मचारी प्रभु श्री राम का गुणगान कर रहे हैं। 22 जनवरी को यहां सुंदरकांड पाठ के साथ ही मंदिर परिसर को दीपों से सजाया जाएगा। बीएचयू ट्रामा सेंटर परिसर में विश्वविद्यालय स्थापना स्थल पर बने मंदिर में भी ट्रामा सेंटर कर्मचारियों की पर से सुंदरकांड पाठ, भजन की प्रस्तुति की जाएगी।