ऑथर Farheen Zehra

Varanasi: भाई ने खिड़की से झांका तो उड़ गए होश, छोटी बहन ने कर डाला ये काम 

UP Times | Varanasi News

Dec 26, 2023 16:05

कैंट थाना अंतर्गत टकटकपुर इलाके में 11वीं की छात्रा ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। 14 वर्षीय कनक सिंह किराए के मकान में दो बड़े भाइयों और छोटी बहन के साथ रह कर पढ़ाई करती थी।

Short Highlights
  • कमरे से कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला
  • आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं
Varanasi News : बदलते वक़्त में कम उम्र में ही युवा इतनी जल्दी हिम्मत हार जाते हैं कि अपनी ज़िंदगी की भी परवाह नहीं करते। उन्हें इस बात की भी परवाह नहीं रहती कि उनके किसी भी फैसले से उनके परिवार वालों पर क्या असर पड़ेगा। कैंट थाना अंतर्गत टकटकपुर इलाके में 11वीं की छात्रा ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। 14 वर्षीय कनक सिंह किराए के मकान में दो बड़े भाइयों और छोटी बहन के साथ रह कर पढ़ाई करती थी। कनक का बड़ा भाई सौरभ छोटे भाई और बहन को लेकर ननिहाल मऊ गया था। कनक घर में अकेले थी। सोमवार रात को सौरभ घर आया। जब उसने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज़ नहीं आई। फोन करने पर कॉल भी रिसीव नहीं हुआ। सौरभ ने खिड़की से झांक कर देखा तो होश उड़ गए। कनक पंखे के सहारे दुपट्टे के फंदे से लटकी हुई थी।
 

मोबाइल फोन से राज़ खुलने के आसार

कैंट पुलिस ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आत्महत्या करने की वजह भी अभी स्पष्ट नहीं है। कनक का कॉल डीटेल चेक किया जा रहा है। डेडबॉडी को फंदे से नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कुछ अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है। कनक की उम्र बहुत कम थी। आखिर उसने ऐसा क्यों किया, ये एक पहेली बना है।
 

मां सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात 

मृतका कनक की मां किरण देवी गाजीपुर के सिधौना क्षेत्र के अलमापुर की रहने वाली है। किरण देवी कानपुर में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। किरण ने बच्चों के पढ़ाई के लिए वाराणसी में किराये का मकान ले रखा है। परिजनों का कहना है कि कनक काफी शांत स्वभाव की थी। कनक के पिता का निधन हो चुका है। किरण देवी ही परिवार की जिम्मेदारी को संभालती है।

Also Read