Chandauli News : स्कूल की बस गड्ढे में पलटी, 12 बच्चे और चालक घायल, जानें कैसे हुआ हादसा...

UPT | स्कूल बस को सीधा करती जेसीबी।

Jul 24, 2024 16:33

बबुरी थाना क्षेत्र के गोगहरा कम्हरियां गांव के समीप स्कूली बस गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 12 छात्र और चालक घायल हो गया। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस को...

Chandauli News : बबुरी थाना क्षेत्र के गोगहरा कम्हरियां गांव के समीप स्कूली बस गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 12 छात्र और चालक घायल हो गया। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और बच्चों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। सूचना के बाद एसडीएम और सीएमओ भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सकों को बेहतर ढंग से इलाज करने का निर्देश दिए गए।

ऐसे हुआ हादसा
स्कूली बच्चों को लेकर आरबीएस स्कूल का वाहन जा रहा था। गोगहरा कम्हरिया गांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना में 13 लोग घायल हो गए। इसमें 12 छात्र और बस चालक शामिल है। चालक को सबसे अधिक चोटें आईं हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी भी हरकत में आ गए। एसडीएम व सीएमओ तत्काल अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने घायल बच्चों के इलाज के बाबत जानकारी ली। चिकित्सकों को निर्देश दिए कि बेहतर तरीके से घायल बच्चों का इलाज करें। 

अब होगी स्कूली बसों की जांच
घटना के बाद चर्चा है कि चालक नशे में था। इस वजह से वाहन बेकाबू होकर पलट गया और बच्चे चोटिल हो गए। इससे परिवहन विभाग और पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किए जाने लगे हैं। लोगों की मानें तो पुलिस व परिवहन विभाग यातायात माह के दौरान सिर्फ कोरम पूरा कर लेता है। इस तरह के हादसों को रोकने के लिए कोई पुख्ता रणनीति नहीं बनाई जाती है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश गौतम ने कहा कि स्कूली वाहन के कागजात की जांच कराई जाएगी। इसमें यदि कोई कमी मिली तो स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Also Read