जौनपुर कलेक्ट्रेट में अधिवक्ताओं का हंगामा : बार एसोसिएशन चुनाव में हो रही देरी को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

UPT | जौनपुर में कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

Dec 18, 2024 15:56

जौनपुर में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के चुनाव में हो रही देरी को लेकर अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि चुनाव अधिकारी और कार्यकारिणी जानबूझकर चुनाव नहीं करा रहे हैं, जिससे बार एसोसिएशन के लोकतांत्रिक ढांचे को खतरा पैदा हो गया है।

Jaunpur News : बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कलेक्ट्रेट अधिवक्ता सभागार में अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उस समय हुआ जब कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी नए चुनाव का आयोजन नहीं किया गया। 11 बजे के करीब कलेक्ट्रेट परिसर में स्थिति गर्म हो गई, जब अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव अधिकारी और कार्यकारिणी जानबूझकर चुनाव नहीं करा रहे हैं, जिससे बार एसोसिएशन का लोकतांत्रिक ढांचा प्रभावित हो रहा है।

चुनाव अधिकारियों पर आरोप 
अधिवक्ताओं का कहना है कि नवंबर में चुनाव की समय सीमा समाप्त हो चुकी है, लेकिन फिर भी चुनाव नहीं कराए गए, जिससे बार एसोसिएशन की संविधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन हो रहा है। उनका यह भी मानना है कि इस देरी से केवल लोकतंत्र की हत्या हो रही है, क्योंकि चुनाव अधिकारी पूरी तरह से निष्क्रिय हैं और चुनाव में कोई प्रगति नहीं हो रही है। 

पूर्व महामंत्री आनंद मिश्रा ने इस मुद्दे पर बात करते हुए आरोप लगाया कि चुनाव अधिकारी जानबूझकर बार एसोसिएशन के लोकतंत्र को समाप्त करने में लगे हुए हैं। उनका कहना था, "वर्तमान अध्यक्ष और कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, फिर भी चुनाव को स्थगित किया जा रहा है। इस देरी के खिलाफ सभी अधिवक्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।" 

समय से चुनाव कराने की मांग
उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव अधिकारी को तत्काल इस मुद्दे का संज्ञान लेना चाहिए और समय से चुनाव कराना चाहिए, ताकि बार एसोसिएशन की संविधानिक मर्यादा बनी रहे। अधिवक्ताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए, ताकि नए अध्यक्ष और कार्यकारिणी का चुनाव हो सके और बार एसोसिएशन का लोकतांत्रिक ढांचा पुनः मजबूत हो।

Also Read