Varanasi News : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रों ने लगाया अनियमितता का आरोप, अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे

UPT | विद्यापीठ के छात्रों का विरोध प्रदर्शन

Dec 18, 2024 16:56

वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने विश्वविद्यालय में अनियमितता का आरोप लगाकर बुधवार दोपहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे। इसके पहले छात्रों ने कुलपति को मिलकर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को पत्रक सौंपा था।

Varanasi News : वाराणसी में महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने विश्वविद्यालय में अनियमितता का आरोप लगाकर बुधवार दोपहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे। इसके पहले छात्रों ने कुलपति को मिलकर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को पत्रक सौंपा था। जिसपर लिखित आश्वासन ना मिलने के कारण छात्र आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गए। छात्रों ने कहा कि रोपवे के लिए विद्यापीठ की जमीन आवंटित कर दिया गया अब उसके लिए बिजली उपकेंद्र के लिए जमीन आवंटित किया जाएगा तो हम लोग उसका विरोध करेंगे।

मांगों को लेकर धरना दिया
 वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पंत प्रशासनिक भवन के सामने छात्रसंघ अध्यक्ष पद प्रत्याशी आशुतोष तिवारी हर्षित के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में छात्रों ने गांधी प्रतिमा के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया।  छात्रों ने कहा कि कल मंगलवार को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया था। जिसके बाद कुछ भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिखित जवाब नहीं देने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रमुख रूप से छात्र नेता शिवम तिवारी, राहुल पांडेय, हर्ष, सुधांशु मिश्रा, निशांत सिंह, प्रियांशु त्रिपाठी, प्रिन्स पटेल, आदर्श, सचिन यादव आदि छात्र बैठे हैं।

आत्मदाह कर लूंगा मगर...
आशुतोष तिवारी ने कहा कि जब तक एक भी मांग हमारी बाकी रहेगी, तब तक अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा। अगर रोपवे कार्य के लिये बिजली उपकेंद्र बनेगा, उसके लिये जमीन ललित कला विभाग में दिया जाता है तो छात्रों को खतरा रहेगा। एक भी छात्र उसकी चपेट में आये, उससे पहले उसे बनने नहीं दिया जायेगा। मैं आत्मदाह कर लूंगा मगर किसी को मरने नहीं दूंगा। 
 

Also Read