अतुल सुभाष के बेटे का मिला पता : बच्चे की कस्टडी के लिए लड़ेगा AI इंजीनियर का परिवार, कोर्ट में दाखिल करेंगे याचिका

UPT | अतुल सुभाष अपने बेटे व्योम के साथ

Dec 18, 2024 13:23

व्योम अपने ताऊ सुशील सिंघानिया के साथ रह रहा है, जो अतुल के आत्महत्या के मामले में आरोपी हैं। सुशील को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है...

Jaunpur News : सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत के बाद उनके बेटे व्योम को लेकर परिवार में चिंता बनी हुई है। इस मामले में अतुल की मौत के बाद उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा था कि व्योम कहां है और किसके पास रह रहा है। अब यह जानकारी सामने आई है कि व्योम अपने ताऊ सुशील सिंघानिया के साथ रह रहा है, जो अतुल के आत्महत्या के मामले में आरोपी हैं। सुशील को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है, लेकिन कर्नाटक पुलिस को यह जानकारी नहीं है कि वह जौनपुर में हैं या कहीं और।

व्योम को अपने साथ ले गया निकिता का परिवार
वहीं अतुल के वकील अवधेश तिवारी के अनुसार, घटना के बाद निकिता के परिवार ने व्योम को अपने पास ले लिया था। वहीं, सुशील सिंघानिया के वकील मनीष तिवारी ने हाईकोर्ट में यह दावा किया था कि मीडिया ट्रायल के कारण कर्नाटक पुलिस पर दबाव था, जिसकी वजह से निकिता और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, बिना जौनपुर पुलिस को सूचित किए।

<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/48hMD0vNGJs?si=4DHMvaL5VAueKiQJ" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" allowfullscreen></iframe>

ताऊ कर रहे व्योम की देखभाल
इसके अलावा, सुशील सिंघानिया की गिरफ्तारी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। सुशील एक हृदय रोगी हैं, और उनके वकील ने यह बताया कि वह निकिता के चार वर्षीय बेटे की देखभाल कर रहे हैं। इस मामले में अब अतुल के भाई विकास और पिता पवन ने व्योम की कस्टडी के लिए अदालत में याचिका दाखिल करने का निर्णय लिया है। 

अतुल की मां की तबीयत काफी खराब
बताया जा रहा है कि अतुल की मां अंजू की तबीयत भी काफी बिगड़ चुकी है। अतुल के भाई विकास ने बताया कि उनकी मां का ब्लड प्रेशर लगातार घटता-बढ़ता रह रहा है और उनका इलाज चल रहा है। अतुल की मौत के कारण उनका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्रभावित हुआ है। विकास ने दीवानी न्यायालय में अतुल के एक अन्य वकील शैलेश शर्मा के पास 16 दिसंबर को भरण-पोषण से संबंधित मुकदमे की कच्ची और पक्की नकल भी मंगवाई थी।

व्योम के लिए कानूनी लड़ाई तेज करेंगे
अतुल की आत्महत्या के बाद अब परिवार ने व्योम के भविष्य को लेकर कानूनी लड़ाई तेज करने का निर्णय लिया है। विकास का कहना है कि व्योम को दादा-दादी के साथ रहने की अनुमति मिलनी चाहिए, क्योंकि अब उसकी मां निकिता जेल में है और उसका भविष्य असुरक्षित है। उन्होंने यह भी कहा कि अतुल की मौत के बाद से समाज और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं और उन्हें उम्मीद है कि कुछ बदलाव आएगा, ताकि पुरुषों के साथ हो रही प्रताड़ना को रोका जा सके।

 

Also Read