जनपद में लंबे समय से सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन अब कमर कस ली है। मंगलवार की देर शाम...
Dec 18, 2024 19:31
जनपद में लंबे समय से सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन अब कमर कस ली है। मंगलवार की देर शाम...
Ghazipur News : जनपद में लंबे समय से सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन अब कमर कस ली है। मंगलवार की देर शाम पुलिस फोर्स के साथ नगर पालिका प्रशासन ने पीर नगर के एक पार्क में अतिक्रमण खाली कराने पहुंची। पुलिस व नगर पालिका के अधिकारियों को वहां देखते हुए अतिक्रमणकारियों ने ईंट पत्थर फेंकने लगे। जिस पर पुलिस द्वारा रिहायशी लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन इसके बावजूद काफी संख्याओं में इकट्ठा महिलाओं ने ईट पत्थर चलाने लगे। जिसके बाद बहुत मुश्किल से पीर नगर के राजेंद्र नगर कॉलोनी में बने पार्क को खाली कराया गया। वहीं नगरपालिका ईओ ने इस संबंध में कहा है कि पथराव हुआ है। पत्थर बाजों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
प्रशासन की टीम पर किया गया पथराव
बता दें कि शहर के राजेंद्र नगर कॉलोनी में नगर पालिका की जमीन पर आसपास के लोगों द्वारा लंबे समय से अतिक्रमण किया गया था। कब्जदारों द्वारा लंबे समय से पशु बांधा जा रहे थे और पार्क में झोपड़ी भी डाल दी गई थी। नगर पालिका पेयजल के लिए वहां पर अब ट्यूबवेल लगाने की योजना बना रही है। जिसके बाद प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए शहर कोतवाल दीनदयाल पांडे समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पहुंची। इस दौरान मौके पर मौजूद महिलाओं विरोध कर दिया था और टीम पर पथराव कर दिया था।
पार्क में लगाई जाएगी सरकारी ट्यूबवैल
मौके पर नगर पालिका प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में कब्जा मुक्त कराया गया। नगर पालिका ईओ अमित अरुण ने बताया कि उक्त जमीन पर ट्यूबवेल लगाया जाना है। इसके लिए उसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इस संबंध में ईओ ने बताया कि नगर पालिका की जमीन को पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी लगाकर कब्जा मुक्त कराया जा रहा था। इस दौरान कब्जेदारों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।