Jaunpur News : लापरवाही बरतने पर कप्तान ने 11 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, विभागीय जांच के आदेश

UPT | अजय पाल शर्मा, एसपी जौनपुर

Dec 18, 2024 14:06

पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्य में लापरवाही बरतने पर एक साथ 11 पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। जनपद के विभिन्न थानों के पारपत्र रजिस्टर....

Jaunpur News : जौनपुर में पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय पाल शर्मा ने कार्य में लापरवाही बरतने पर बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने जिले के 11 पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। यह कार्रवाई उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ की गई है, जिन्होंने अपने कार्य में चूक की और पारपत्र रजिस्टर में आवेदकों के मोबाइल नंबर दर्ज नहीं किए। 

क्या है मामला?
पुलिस विभाग के अनुसार, एसपी ने जिले के विभिन्न थानों के पारपत्र रजिस्टरों की जांच की थी। यह जांच इस उद्देश्य से की गई थी कि आवेदकों से प्रतिक्रिया प्राप्त की जा सके। लेकिन, हैरान करने वाली बात यह रही कि रजिस्टर में किसी भी आवेदक का मोबाइल नंबर दर्ज नहीं किया गया था। इससे स्पष्ट है कि जानबूझकर मोबाइल नंबर नहीं दर्ज किए गए थे, हालांकि इस संबंध में पहले भी कई बार निर्देश दिए जा चुके थे।

कार्रवाई के तहत निलंबित पुलिसकर्मी
सभी 11 थाने के पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इन पर विभागीय जांच भी की जाएगी। जिन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है, वे निम्नलिखित हैं:

1.निरीक्षक अजय तिवारी, थाना जफराबाद।
2.निरीक्षक दिलीप कुमार, थाना लाइन बाजार।
3.निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह, थाना कोतवाली।
4.निरीक्षक रमेश सिंह, थाना मीरगंज।
5.कांस्टेबल पवन साहनी, थाना चंदवक।
6.कांस्टेबल अभय यादव, थाना सिकरारा।
7.कांस्टेबल सत्यम सिंह, थाना तेजी बाजार।
8.निरीक्षक विकास गुप्ता, थाना बुक्सा।
9.कांस्टेबल अजीत कुमार, थाना केराकत।
10.कांस्टेबल रोहन कुमार, थाना गौराबादशाहपुर।
11.कांस्टेबल संदीप कुमार, थाना पवारा।

एसपी बोले-कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही
यह घटना पुलिस विभाग के लिए एक गंभीर संकेत है। एसपी ने कहा कि यह कृत्य कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और उदासीनता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह जांच के दायरे में रहेगी।  उधर, पुलिस अधीक्षक की इस सख्त कार्रवाई से जिले के अन्य थानों में हड़कंप मच गया है। पुलिस कर्मियों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है, और अन्य थानों के अधिकारी भी इस कार्रवाई से सतर्क हो गए हैं।

Also Read