Chandauli News : पुलिसकर्मी को धक्का देकर भागे 6 गौ तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

UPT | पुलिस गिरफ्त में आरोपी

Aug 18, 2024 20:56

पुलिस के कब्जे से गौवंश से भरी पिकअप गाड़ी पुलिसकर्मी को धक्का देकर लूटने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्वाट और बलुआ पुलिस ने...

Chandauli News : पुलिस के कब्जे से गौवंश से भरी पिकअप गाड़ी पुलिसकर्मी को धक्का देकर लूटने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्वाट और बलुआ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इनके पास लूटी हुई पिकअप समेत स्कार्पियो और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 20 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

14 अगस्त को की थी आरोपियों ने घटना
बता दें कि 14 अगस्त की रात बलुआ पुलिस गौवंश बरामदगी के बाद संसाधनों के अभाव के चलते पशुओं को गौशाला छोड़ने जा रही थी। इस दौरान गौ तस्करों ने बलुआ पुलिस को चुनौती देते हुए पीआरडी जवान को नीचे उतारकर पिकअप को मय गौ वंश के साथ लूट ले गए। विरोध करने पीआरडी जवान संग मारपीट भी की। घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया गया था। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे और अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी की थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने घटना के खुलासा के लिए  सर्विलांस, क्राइम ब्रांच और बलुआ पुलिस को लगा दिया।


तीन दिन बाद लूट के छह आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की सीडीआर से कुंडली निकाली गयी। जिसमें एक गैंग का पर्दाफ़ाश हुआ है। जिसमें शामिल छह लोग गिरफ्त में आये हैं। गाड़ी लूटने के बाद लुटेरे पिकअप को वाराणसी स्थित सन्दहा मंडी में ले गए। जहां से पिकअप मालिक अजीत पिकअप को इटावा ले जाकर रखा। पुलिस मुकदमें में वाहन होने के कारण इसे बिहार ले जाने के फिराक में था। लेकिन अकेले ले जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। इसके बाद इसने गौतस्करों के वाहन पास कराने वालों से सम्पर्क किया। पासरों ने रविवार को साढ़े चार बजे छपरा के लिए बलुआ तिराहे पर गाड़ी बुलाई। जिसके बाद पुलिस ने बलुआ तिराहे से गाड़ी मालिक अजीत पुत्र बनारसी थाना चौबेपुर, अभिषेक उर्फ गोलू थाना चौबेपुर, हर्ष उर्फ गोलू जाल्हुपुर, कवि शंकर उर्फ़ बाबू, विशाल उर्फ अलगू, शिवकुमार निवासी कमौली थाना चौबेपुर को गिरफ्तार किया। इसमें हर्ष और विशाल पर रामनगर थाने में भी लूट का मुकदमा दर्ज है।

आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को 20 हजार का ईनाम
घटना के अनावरण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में लगाई गई टीम को पुलिस अधीक्षक ने 20 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा किया है। जिसमें थानाध्यक्ष बलुआ अशोक मिश्रा, एसओजी प्रभारी आशीष मिश्रा व उनकी टीम, एसएसआई बलुआ शैलेश कुमार, मारूफपुर चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला, एसआई अनिल कुमार यादव, एसआई जमिलुद्दीन खान, कांस्टेबल रामजी पांडेय, रोहित कुमार, चन्दन शाह, अमरेश सिंह व रमेश चौहान शामिल हैं।

Also Read